रायगढ़

सेवा सहकारी समिति सरिया में 68 लाख की गड़बड़ी उजागर
28-Apr-2022 5:13 PM
सेवा सहकारी समिति सरिया में 68 लाख की गड़बड़ी उजागर

सहायक समिति प्रबंधक निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 अपै्रल।
जिले के बहुचर्चित सेवा सहकारी समिति सरिया के सहायक प्रबंधक गोपाल प्रधान को समिति प्रबंधन ने निलंबित कर दिया है।
समिति का कहना है कि सहायक समिति प्रबंधक गोपाल प्रधान समिति प्रबंधक के पद पर रहते हुए करीब 68 लाख रुपए की गड़बड़ी होने की घटना प्रकाश में आई है। इस पर सहायक समिति प्रबंधक गोपाल प्रधान को उक्त राशि जमा करने का अवसर दिया गया था। लेकिन उन्होंने उक्त राशि जमा नहीं की। जिसके कारण सेवा सहकारी समिति सरिया के बैठक 21 अप्रैल के निर्णय अनुसार सभी परिस्थितियों को सोचते एवं समझते हुए यह निर्णय लिया गया कि सहायक समिति प्रबंधक गोपाल प्रधान को अपने कर्तव्यों में घोर लापरवाही एवं आर्थिक अनियमितता बरतने के कारण उन्हें सहायक समिति प्रबंधक के पद से निलंबित किया। तथा गोपाल प्रधान समिति के समस्त अभिलेख ,पंजी, चाबी एवं डेड स्टॉक संचालन मंडल के समक्ष तीन दिवस के भीतर सुपुर्द करें  सुपुर्द न करने की स्थिति में प्रशासनिक कार्यवाही करने का निर्णय लिया है।

सेवा सहकारी समिति सरिया के अध्यक्ष नकुल पटेल ने बताया कि 11 अप्रैल के द्वारा समिति के बैठक में निर्णय अनुसार 68 लाख रुपए की राशि जमा करने गोपाल प्रधान को आदेशित किया गया था तथा सात दिवस का समय दिया गया था। जिसमें गोपाल प्रधान के द्वारा जवाब अंतर्गत अधीनस्थ कर्मचारियों की जवाबदेही आरोपित करते हुए स्वयं की कोई जवाबदेही नहीं बनती कहा गया। जो सर्वथा गलत, एवं अनुचित है। सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष नकुल पटेल ने आगे बताया कि 21 अप्रैल सेवा सहकारी समिति के बैठक के अनुसार सहायक समिति प्रबंधक गोपाल प्रधान को पद से निलंबित किया गया है। तथा इसकी जानकारी रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से उप पंजीयक महोदय सहकारी संस्था रायगढ़ तथा विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी अपेक्स बैंक रायगढ़, शाखा प्रबंधक अपेक्स बैंक बरमकेला, संयुक्त पंजीयक सहकारिता संस्थाएं बिलासपुर एवं सहायक समिति प्रबंधक गोपाल प्रधान को इसकी सूचना भेजी गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news