रायगढ़

30 टन सरिया की अफरा-तफरी, मालिक व ड्राइवर गिरफ्तार
29-Apr-2022 4:38 PM
30 टन सरिया की अफरा-तफरी, मालिक व ड्राइवर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 अपै्रल।
सूरज रोलिंग मिल उर्दना से वाहन मालिक और ड्रायवर द्वारा फर्जी नफबर प्लेट के जरिये मिल से पार किये गये 30 टन सरिया कीमती करीब 21, 97, 405 रूपये को मध्यप्रदेश के छतरपुर एवं सतना जिले से रिकव्हर किया गया है। वाहन मालिक और ट्रक ड्रायवर सरिया बेचने की पूरी तैयारी कर चुके थे ऐन वक्त पर कोतवाली पुलिस दबिश देकर मय माल आरोपियों को गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया गया है जिन्हें अमानत में खयानत के अपराध में गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।  

मिली जानकारी के मुताबिक रेल्वे बंग्ला पारा रायगढ में रहने वाले प्रशांत शर्मा (30) जो सूरज रोलिंग मिल प्रा0लि0 उर्दना रायगढ़ में बतौर मैनेजर काम करते हैं। 25 अपै्रल रोलिंग मिल से 30 टन माल लेकर सतना रवाना हुई ट्रक के गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंचने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया।

रिपोर्टकर्ता ने बताया कि रोलिंग मिल से ब्रोकर के माध्यम से फर्म एवं ट्रेडिंग कंपनियों को 8 व 12 एमएम का सरिया छड़ बेचा जाता है। 22 अपै्रल की सुबह 11.40 बजे 14 चक्का ट्रक एम.पी. 09 एच.एच. 7918 में 8 और 12 एमएम तक के सरिया कुल वजन 30.800 टन जिसकी कीमत 1834462 रुपए एवं जीएसटी, टीसीएस एवं अन्य मद को मिलाकर 21,97, 405 रु. के लोहे के सरिया को लेकर ड्रायवर सुनील तिवारी जो एम पी छत्तीसगढ़ ट्रांसर्पोट जे.आर. बिरला रोड यादव गैस एजेंसी के पास सतना (मप्र) द्वारा उक्त ट्रक से हंस ट्रेडर्स पटेरी  चौक पन्ना मध्यप्रदेश के लिए निकला था और नियत स्थान तक आज दिनांक नहीं पहुंचा है। ड्रायवर सुनील तिवारी एवं ट्रक मालिक राजकुमार शिवहरे निवासी शिवपुरी मध्यप्रदेश है जो एमपी छत्तीसगढ़ ट्रासर्पोट जेआर बिरला रोड यादव गैस एजेंसी के पास सतना (म.प्र.) के द्वारा किसी अन्य लोगों से मिलकर अमानत में खयानत का काम किया है। रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली रायगढ़ में ट्रक क्रमांक एम.पी. 09 एच.एच.- 7918 के चालक पर धारा 407 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दरम्यान पाया गया कि रोलिंग मिल से जो सरिया लेकर सतना निकली है, उसमें लगा नम्बर प्लेेट एम.पी. 09 एच.एच.-7918 गलत नम्बर है, जिससे जांच टीम द्वारा पुन: नये सिरे से जांच प्रारंभ किया गया। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर द्वारा घटना दिनांक के समय उक्त ट्रक के मूव्हमेंट की जांच कर तथा जिस माध्यम से सतना के लिये सरिया बुक कराया गया था उस ओर जांच किये जिस पर सस्पेक्ट मोबाइल नम्बर की जानकारी मिली जिसके धारक की तस्दीकी के लिये तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर पुलिस टीम छतरपुर मध्यप्रदेश रवाना हुई। जहां सस्पेक्ट की पतासाजी कर सस्पेक्टेड रामप्रसाद यादव निवासी गोविंदपुरी कॉलोनी छतरपुर को हिरासत में लिया गया, जिससे कड़ी पूछताछ करने पर अपने मेमोरेंडम कथन पर अपने षडयंत्र का खुलासा कर बताया कि उसने ही ड्राइवर बबलू तिवारी निवासी धडारी सिविल लाइन छतरपुर को बोला कि सूरज रोलिंग मिल उर्दना रायगढ़ में जाकर ट्रक के सही नंबर प्लेट को निकालकर गलत नंबर प्लेट एमपी 09 एच.एच. 7918 को लगा देना और अपना नाम (ड्राइवर का नाम) सुनील कुमार तिवारी लिखना जिस पर 22 अपै्रल को ड्रायवर बबलू तिवारी सरिया छड़ ट्रक में लोडकर हंस ट्रेडर्स सतना के लिए रवाना हुआ रास्ते में दोनों गलत नंबर प्लेट निकाल कर फेंक दिए और सही नंबर प्लेट एमपी 16 एच -1346 लगाकर छतरपुर पहुंचे।

वाहन में लोड सरिया, छड़ को छतरपुर शहर के बाहर खड़ी कर माल बेचने के लिए ग्राहक खोज रहे थे। आरोपियों के मेमोरेंडम पर बताए अनुसार स्थान सागर रोड मतबुआ रिंकू महाराज के गेट के सामने खड़ी 14 चक्का ट्रक  को मय सरिया लोड जप्त किया गया, छड़ सरिया के बंडल पर सूरज रोलिंग का स्टीकर टैग लगा हुआ था, जिसे राज धर्म कांटा नवागांव रोड छतरपुर मध्यप्रदेश से तौल कराने पर 40860 किलोग्राम पाया गया। माल का टैक्स इनवॉइस, बिल्टी पेपर एवं रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, आरसी बुक आरोपी बबलू तिवारी के पेश करने पर जब्त किया गया है। जब्तसुदा वाहन को मय लोड सरिया सुरक्षित थाना मातबुआ जिला छतरपुर मध्यप्रदेश को सुपुर्दनामे पर दिया गया।

शेष सरिया सतना जिले से बरामद किया गया है। आरोपी बबलू तिवारी निवासी धडारी सिविल लाइन जिला छतरपुर ,राम प्रसाद यादव उम्र 48 वर्ष निवासी गोविंदपुरी कॉलोनी थाना सिटी कोतवाली छतरपुर जिला छतरपुर को हिरासत में लेकर उनके परिजनों को सूचना देकर रायगढ़ लाया गया है जिन्हें अमानत में खयानत के आरोप में आज जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news