रायगढ़

सारंगढ़ में ओएसडी नियुक्त, जिले का काम तेज होगा
29-Apr-2022 4:42 PM
सारंगढ़ में ओएसडी नियुक्त, जिले का काम तेज होगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 29 अपै्रल।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ राज्य शासन द्वारा विशेष कर्तव्य अधिकारी ओएसडी के रूप में राहुल एवं कुकरेजा की पदस्थापना किए जाने से सारंगढ़ बिलाईगढ़ में हर्ष की लहर है। नागरिकों ने आतिशबाजी एवं मिष्ठान वितरण कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

उल्लेखनीय है कि  सारंगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर यहां के नागरिकों द्वारा वर्ष 1981 में वृहद अनशन किया था, लेकिन जवाहिर भवन में हुई चर्चा के बाद लोगों का मनोबल टूट गया। 1998 में क्रमिक भूख हड़ताल के साथ ही साथ मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और सांसद का अर्थी उठाया गया। शहर  स्वस्फूर्त बंद हुआ। यह सारंगढ़ नगर के लिए ऐतिहासिक आंदोलन था। जिसका गवाह अविभाजित मध्यप्रदेश के जनमानस है। इस आंदोलन से सारंगढ़ जिला निर्माण का मांग पूरा हुआ और शासन के द्वारा जारी किए जाने वाले राजपत्र में सारंगढ़ जिला का दावा आपत्ति मांगा गया, लेकिन मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ अलग राज्य बनने के बाद वह दावा आपत्ती त्रिशंकु बन के रह गई।

 देश के 75 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रायपुर के प्राची से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले का पुनर्गठन करते हुए 4 नए जिलों की घोषणा कियें और जैसे ही नवगठित जिलों में सारंगढ़ बिलाईगढ़ का नाम लेते ही समूचे शहर में लोगों ने एक साथ होली और दिवाली का वातावरण निर्मित कर दिया।

विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार इस खुशी को सार्वजनिक करने के लिए महारैली के साथ नगर के कोने कोने में निवास करने वाले नागरिकों से मुलाकात कर नवगठित जिले की बधाई दियें। सारंगढ़ का दुर्भाग्य हमेशा उसके पीछे लगा रहा, कुछ तमाशबीन नेता जो चाटुकारिता में महारत हासिल कर रखें है वे उच्च न्यायालय के दरवाजा खटखटा कर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला को नहीं बनने देना चाहते थे, लेकिन उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक सारंगढ़ ने जन सामान्य के सामने यह बात कही थी कि भूपेश है तो भरोसा है।  ओएसडी की नियुक्ति में विलंब होने पर जिलों को लेकर कई बार अटकलों का बाजार गर्म रहा, लेकिन यहां की जनता ने हमेशा यह सोच कर अपना धैर्य बनाए रखा कि सारंगढ़ जिला बनेगी तो कांग्रेस कार्यकाल में ही बनेगी।

यह बात 3 मई 2013 को स्थानीय विश्राम गृह में प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल ने पत्रकारों के समक्ष प्रेस वार्ता में कही थी। आखिरकार जिले को लेकर प्रयासरत विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े की पहल रंग लाई और जैसे ही राज्य शासन ने नवोदित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में ओएसडी की नियुक्ति की जिले को लेकर संशय के बादल छठ गए और सभी ने इसके लिए प्रदेश सरकार को बधाई प्रेषित करते हुए विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े का आभार व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news