रायगढ़

शादी का झांसा देकर रेप के दो मामलों में जुर्म दर्ज
01-May-2022 4:39 PM
शादी का झांसा देकर रेप के दो मामलों में जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 मई।
शादी का झांसा देकर रेप करने के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में ले लिया है।
पीडि़त युवती ने बताया कि वर्ष 2011 में आलोक मिंज से मोबाईल के माध्यम से बातचीत होता था। 2 नवंबर 2011 को घर के लोग शादी निमंत्रण में जशपुर गए हुए थे तब आलोक मिंज घर आया और अकेली पाकर शादी का झांसा देकर जबरन शरीरिक सबंध बनाया, मना करने पर जल्दी शादी कर लेने की बात बोला। उसके बाद से आलोक मिंज चोरी छिपे शारीरिक संबंध बनाता था और आश्वसन देता था कि जब कोई छोटी मोटी नौकरी लग जायेगी फिर शादी कर लेंगे। जब आलोक मिंज सरकारी शराब भ_ी में काम करने लगा तो उसे शादी करने की बात बोली तो आनाकनी करने लगा शादी करने से इंकार कर दिया। अब जानकारी मिल रही है कि आलोक मिंज किसी दूसरी लडकी से चोरी छिपे सगाई कर लिया है जिससे आलोक मिंज सगाई की बात पूछी तो आलोक मिंज सगाई की बात छिपाने लगा। तब से बातचीत बंद कर कहीं भाग गया है। युवती के रिपोर्ट पर आरोपी आलोक मिंज पर धारा 376 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम की छापेमारी जारी है।

इसी तरह की दूसरी घटना में युवती द्वारा ग्राम लिबरा लैलूंगा के केशव पटेल पर रेप की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। पीडि़ता ने बताया कि वर्ष 2020 में धरमजयगढ़ में प्रायवेट कार्य कर रही थी। जहां केशव पटेल भी कार्य कर रहा था। युवती बताई कि एक ही संस्था में होने के कारण केशव प्रसाद पटेल से जान पहचान हो गया। जान पहचान बढऩे से केशव पटेल से बातचीत होता था तथा केशव कमरे में भी आता था, साथ खाना-पीना भी करता था। इसी दौरान केशव पटेल प्रेम का इजहार किया और शादी करने की बात बोला और कमरे में शारीरिक संबंध बनाया। केशव के शारीरिक संबंध बनाने से गर्भवती हो गई तब केशव पटेल घरवालों को जानकारी नहीं है कह कर दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। उसके बाद फरवरी 2021 में केशव पटेल धरमजयगढ़ का काम छुड़वा कर बिलासपुर ले गया। सरकंडा बिलासपुर में 2 महीने रखा, मार्च में लकडाउन के दौरान 3 महीने तक बाराद्वार में रखा और वहां से केशव पटेल घर भेज कर अपने घर ग्राम लिबरा चला गया। केशव पटेल के भाई गोपाल पटेल को जब दोनों के संबंधों की जानकारी हुई तो लडक़ी को नहीं छोड़ा तो लडक़ी और तेरे को जान से मार दूंगा कहकर केशव को मोबाइल में बोला जिसे सुनी। सितंबर 2021 में शासकीय नौकरी लगा, केशव का फोन नहीं उठाने पर आत्महत्या कर लेने की धमकी देता और मानसिक रूप से ब्लैकमेल कर विभिन्न जगहों पर बुलवा कर शारीरिक संबंध बनाता। मार्च 2022 को केशव पटेल चोरी-छिपे अन्य लडक़ी से शादी करना तय कर लिया था जिसकी जानकारी होने पर हस्तक्षेप  कर शादी तुडवा दी, तब से केशव पटेल गांव आकर माता-पिता को जान से मारने की धमकी देने लगा और शादी से इंकार करने लगा है।

 पीडि़ता के आवेदन पर आरोपित केशव पटेल निवसी ग्राम लिबरा थाना लैलूंगा के विरूद्ध थाना धरमजयगढ़ में  धारा 376 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news