रायगढ़

तीन दिनी गुरु घासीदास सत्संग समारोह, पंथी नृत्य-प्रवचन सहित कई आयोजन
01-May-2022 4:46 PM
तीन दिनी गुरु घासीदास सत्संग समारोह, पंथी नृत्य-प्रवचन सहित कई आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 1 मई। खुर्सी में आयोजित तीन दिवसीय परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास सत्संग समारोह के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक उतरी जांगड़े शामिल हुई एवं जैतखाम में मत्था टेक क्षेत्र की उन्नति व खुशहाली की कामना की।

क्षेत्र में लगातार गुरु घासीदास जयंती का आयोजन किया जा रहा है, जहां पंथी नृत्य, प्रवचन, पूजा, वंदना चौका, आरती आयोजित हो रही है।

इस अवसर पर लगातार विधायक विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर लोगों से भेंट मुलाकात कर समस्या सुलझाने के साथ-साथ प्रदेश सरकार की योजनाओं को जनता तक लेकर जा रही हैं। इसी कड़ी में खुर्सी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई। साथ में विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगडे, जनपद सदस्य प्रणय सिंह वारे, वरिष्ठ कांग्रेसी चेतन जांगड़े, सरपंच चंद्रभानु निराला, साखी राम खुंटे, धनका निराला, पूर्व सरपंच मोनू,पदुम निराला,डोरी निराला, पूर्व सरपंच टोप लाल, नंदू खुटे भी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित कर विधायक उत्तरी जांगड़े ने सभी को गुरु घासीदास सत्संग समारोह की बधाई दी और बाबा के बताए मार्ग पर चलने आह्वान किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news