रायगढ़

विधायक जांगड़े के प्रयास से 71 बंधुआ मजदूर सकुशल घर लौटे
27-May-2022 3:31 PM
विधायक जांगड़े के प्रयास से 71 बंधुआ  मजदूर सकुशल घर लौटे

उत्तरी ने कलेक्टर का जताया आभार,  ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताकर  जताई खुशी
 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 27 मई।
सारंगढ़ विधायक ेक प्रयास से बिहार में बंधक 71 मजदूर घर लौटे।
प्रदेश सरकार के विभिन्न योजनाओं के बावजूद भी मजदूर अन्य प्रदेश ज्यादा रुपया कमाने के लालच में बहकावे में आकर ईट भ_ा व अन्य काम के लिए काम करने के लिए जाते हैं ठीक इसके विपरीत ठेकेदारों द्वारा मजदूरों से काम ले कर उन्हें उनकी मेहनत आना का भुगतान ना करते हुए विभिन्न तरीके से परेशान किया जाता है

ताजा मामला ग्राम रीवांपार,होलधरपाली एवं सहस पानी से जुड़ा है, जहां के मजदूर जीवन यापन करने के लिए पूरे परिवार के साथ ग्राम झरहा,पोस्ट अंबा,थाना व तहसील कुटुंबा जिला औरंगाबाद बिहार में ईट भ_ा पहुंचे थे और मेहनत कर जीवन यापन कर रहे थे लेकिन ईट भ_ा के संचालक संजय सिंह द्वारा काम के एवज में मजदूरी राशि भुगतान ना कर के अतिरिक्त काम मजदूरों से लिया जा रहा था जिससे तंग आकर मजदूरों ने अपने घर वापस आने को ठानी और जिला कलेक्टर एवं क्षेत्रीय विधायक से गुहार लगाते हुए अपने गांव वापस लाने आवेदन दिए जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिले के  कलेक्टर भीम सिंह ने टीम गठित कर बंधक हुए  मजदूरों को वापस लाने टीम को ग्राम झरहा पोस्ट अंबा तहसील कुटुंबा जिला औरंगाबाद भेज कर ठेकेदार के चुंगल से मुक्त करा कर सकुशल मजदूरों को वापस घर पहुंचाए जिससे मजदूरों में खुशी की लहर है और उन्होंने  विधायक उत्तरी जांगड़े का आभार व्यक्त किया है।

उल्लेखनीय हो कि इस पूरे मामले में सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ने जिला प्रशासन से त्वरित कार्यवाही कर  मजदूरों को सकुशल वापस लाने मांग की थी जिस पर त्वरित कार्यवाही हुई और सभी सकुशल अपने घर पहुंच और विधायक उतरी जांगड़े व जिला प्रशासन  का आभार व्यक्त किए हैं।

 इस संदर्भ में विधायक ने चर्चा करते हुए कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ के मजदूर भोले भाले होते हैं जो आसानी से ठेकेदारों के बहकावे में आकर अन्य प्रदेश को जाते हैं जहां उन्हें कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है मैं प्रेस के माध्यम से बताना चाहूंगी कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है गांव गरीब किसान खुशहाल हैं और सभी को स्वालम्बी बनाने सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही हैं गौठान के माध्यम से महिला समूह एवं रोजगार गारंटी के काम भी गांव गांव में संचालित हो रही हैं उसके बावजूद भी हमारे मजदूर भाई-बहन बहकावे में आकर अन्य प्रदेश को जाते हैं जिसके कारण उन्हें  परेशानियों का सामना करना पड़ती है।

मैं सभी सारंगढ़ विधानसभा के सभी भाई-बहन से आह्वान करना चाहूंगी कि अधिक से अधिक प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ लें काम नही मिलने पर अपने पंचायत में रोजगार गारन्टी के तहत कार्य की मांग करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news