रायगढ़

गूगल पर खोजा टोल फ्री नंबर, ऑनलाईन ठगी का शिकार
14-May-2024 2:51 PM
गूगल पर खोजा टोल फ्री नंबर, ऑनलाईन ठगी का शिकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 14 मई। रायगढ़ जिले में एक सिक्युरिटी सुपवाईजर को गूगल में फोन पे का टोल फ्री नम्बर खोजकर कॉल करना उस वक्त महंगा पड़ गया जब अज्ञात शख्स के द्वारा उसके खाते से ऑनलाईन हजारों रूपये की ठगी कर ली गई। पीडि़त की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात मोबाईल धारक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पीडि़त युवक सत्येन्द्र कुमार तिवारी ने जूटमिल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह गढउमरिया आरआर एनर्जी फैक्ट्री सिक्युरीटी बैरक में रहकर सिक्युरीटी सुपवाईजर का काम करता है। उसका बैंक खाता यूनीयन बैंक आफ इंडिया शाखा गौरीशंकर मंदिर रोड रायगढ़ में बचत खाता है। उक्त खाता फोन पे से जुड़ा है तथा फोन के माध्यम से समय समय पर आवश्यक्तानुसार रूपयों का लेन देन करता है।

सत्येन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि वह सुखराम निवासी कोतबा लैलूँगा को करीब 08.10 वर्ष पूर्व से जानता है जो कि आरआर एनजी प्लाट में रोजी मजदुरी का काम करता था अभी वर्तमान में सरिया कटंगपाली तरफ कोई क्रेशरए में देखरेख करने का काम करता है। 30 मार्च को सुखराम ने फोन कर बोला कि उसका तबियत खराब हैए एक हजार रूपये की जरूरत है तब सत्येन्द्र ने फोन के माध्यम से उसके फोन पे नम्बर पर 1000 भेज दिया तब उसके अकाउंट से 1000 रूपये कट जाने की मैसेज आया परंतु सुखराम को पुछने पर बोला कि उसके फोन पे में रकम नहीं आना बताया जिसके बाद सत्येन्द्र ने अपने मोबाईल के फोन पे को चेक किया तो फेल्ड दिखाया लेकिन मोबाईल के टेक्सट मैसेज में पैसा कटना दिखाया।

इस संबंध में जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि पीडि़त की शिकायत के बाद अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

गूगल में खोजा टोल फ्री नम्बर 

खाते से एक हजार रूपये कट जाने के बाद सत्येन्द्र दुसरे दिन 31 मार्च को यूनियन बैंक गया जहाँ बैंक के कर्मचारियों द्वारा उसे बताया गया कि फोन पे उनके नियंत्रण में नहीं है। आप फोन पे के टोल फ्री नम्बर में बात कर लीजिये तब सत्येन्द्र ने 02 अपै्रल को गुगल में टोल फ्री नम्बर खोजा तो मोबाईल नम्बर मिला जिसमें सत्येन्द्र ने फोन कर सारी घटना की बारे में बताया जिसने स्वयं अगले दिन फोन लगाने की बात बोलकर फोन को काट दिया।

एनीडेस्क एप्स डाउनलोड करा की ठगी

मोबाईल नम्बर के धारक के द्वारा बताये अनुसार उसी नम्बर पर 03 अपै्रल की सुबह 07.40 बजे सुबह में फोन आया और बोला कि वह युनीयन बैंक का कर्मचारी है व एनीडेस्क एप्स डाउनलोड कर उनके बताये अनुसार अपने मोबाईल पर प्रक्रिया करने के लिये बोलने पर मैने एनीडेस्क डानलोड कर उसके बताये अनुसार मोबाईल पर प्रकिया करने लगा।

खाते से दो बार में रकम हो गई गायब

पीडि़त ने बताया कि उसके मोबाईल पर दो मैसेज आया उक्त मैसेज में मेरे यूनियन बैंक के खाता से 62649 रूपये एवं 24000 रूपये कटने का मैसेज आया जिसके बारे में मैंने उक्त मोबाईल नम्बर के धारक जो अपने आप को महेन्द्र मंडल बताता था जिसके आधार कार्ड, पेन कार्ड में नितिन कुमार सिंह लिखा हुआ था को पुछने पर बताया कि उक्त कुल रकम 86 हजार 649 को वापस हो जाने की आश्वासन दिया।

जूटमिल थाने में हुआ मामला दर्ज

रकम वापस नहीं आने पर सत्येन्द्र ने उक्त मोबाईल नम्बर में फोन लगाया तो उसका नम्बर बंद आया जिससे सत्येन्द्र को  एहसास हो गया है वह ऑनलाईन ठगी का शिकार हो गया है और फिर उसने उक्त मामले की शिकायत जूटमिल थाने में की है। पुलिस ने उक्त मोबाईल नंबर धारक के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news