रायगढ़

शांतिपूर्ण उपचुनाव कराने व अवैध मादक पदार्थों पर नकेल कसने पर चर्चा
27-May-2022 3:51 PM
शांतिपूर्ण उपचुनाव कराने व अवैध मादक पदार्थों पर नकेल कसने पर चर्चा

एसपी रायगढ़ व झारसुगुड़ा की इंटर स्टेट कॉर्डिनेशन मीटिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 मई।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय रायगढ़ में पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिषेक मीना एवं पुलिस अधीक्षक झारसुगुड़ा राहुल जैन के मध्य  इंटर स्टेट कॉर्डिनेशन मीटिंग पर अगामी बृजराज नगर उपचुनाव सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया ।
छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा राज्य के पुलिस अधिकारियों के मध्य नक्सली समस्या, मादक पदार्थों की तस्करी एवं कई गंभीर मुद्दों पर आपसी समन्वय के लिये समय-समय पर इंटर स्टेट कॉर्डिनेशन मीटिंग (प्दजमतेजंजम बववतकपदंजपवद डममज) आयोजित किये जाते रहे हैं। इसी क्रम में आज एसपी आफिस में दोनों जिलों के पुलिस अधिकारियों के बीच मीटिंग आयोजित किया गया था। मीटिंग में एसपी राहुल जैन झारसुगुड़ा द्वारा अगामी बृजराज नगर उपचुनाव को शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने दोनों जिलों की समीमाओं पर अवैध शराब एवं हथियारों की विशेष निगरानी आदि मुद्दे रखा गया।

इस संबंध में एसपी रायगढ़ अभिषेक मीना द्वारा उड़ीसा से लगे सीमावर्ती क्षेत्र मे सीसीटीवी युक्त चेक पोस्ट पर निगरानी के साथ क्षेत्र में पुलिस की पेट्रोलिंग तथा आसूचना संकलन के जरिये सभी गतिविधियों पर निगाह रखे होने की जानकारी दिए गए।
दोनों जिलों के इंटेलिजेंस शेयरिंग के साथ आपसी समन्वय बनाये रखना बताये। मीटिंग पर एडिशनल एसपी लखन पटले, प्रभारी सीएसपी दीपक मिश्रा, एसडीपीओ बृजराजनगर गुप्तेश्वर भोई, रेंगाली थाना इंचार्ज श्रीमती के. समरिया उपस्थित थी ।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news