रायगढ़

पुजारी के घर से मंदिर का सामान व बर्तनों की हुई थी चोरी, एक बंदी
27-May-2022 4:45 PM
पुजारी के घर से मंदिर का सामान व बर्तनों की हुई थी चोरी, एक बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 मई ।
लैलूंगा पुलिस ने पत्थलगांव मेन रोड में सलखिया हनुमान मंदिर के पुजारी के पुराने मकान से बर्तन व मंदिर के घंटी चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है।  चोरी गये सारे समानों की बरामदगी कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है।  
घटना के संबंध में मंदिर के पुजारी सुधांसु पण्डा (60 वर्ष) थाना लैलूंगा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 21 मई की रात्रि करीब 7-8  बजे मंदिर से पूजा पाठ कर अपने घर वापस घर चला गया था । मंदिर के पास पुराना घर जो 3-4 माह से खाली पड़ा, के पास रहने वाली राधिका सोनी ने फोन कर बताई कि पुराने घर में कोई चोर घुसा था। तब आकर देखा घर के उपर का छप्पर टूटा हुआ था और अंदर पेटी में रखे नगदी 2000 रूपये एवं मंदिर का समान घंटी, बर्तन, ताबीज, धोती, गमछा, जुमला 3,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। विवेचना दरम्यान मौका निरीक्षण पर पहुंचे थाना प्रभारी लैलूंगा नारायण सिंह द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। सलखिया के शांतनु पैकरा पर चोरी का संदेह किये जिस पर संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपी के कबूल नामे के बाद पुलिस ने उसके पास से घर में रखा चोरी का सामान बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है।
आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी एवं चोरी के माल की बरामदगी कार्रवाई में थाना प्रभारी लैलूंगा के साथ प्रधान आरक्षक रामरतन भगत, सोमेश गोस्वामी शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news