रायगढ़

जिले के 502 मालवाहक-यात्री-व्यावसायिक वाहनों का चार करोड़ से अधिक मोटरयान टैक्स बकाया
28-May-2022 4:40 PM
जिले के 502 मालवाहक-यात्री-व्यावसायिक वाहनों का चार करोड़ से अधिक मोटरयान टैक्स बकाया

महासमुंद, 28 मई। जिले में 502 मालवाहक, यात्री, व्यावसायिक वाहनों का चार करोड़ रुपए से अधिक का मोटरयान टैक्स बकाया है। परिवहन विभाग की अपील बेअसर साबित हो रही है। और तो और परिवहन विभाग के नोटिस का भी मालिकों पर असर नहीं रहो रहा है। इतना ही नहीं वन टाइम सेटलमेंट स्कीम में भी वाहन मालिक रुचि नहीं दिखा रहे हैं। परिवहन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 502 व्यावसायिक मालवाहक,यात्री वाहन पर लम्बे समय से लगभग चार करोड 56 लाख 81 हजार 197 रुपये टैक्स बकाया है। जिसमें 475 वाहन त्रैमासिक और 27 मासिक कर देने वाले पुराने वाहन हंै। विभाग से मिली जानकारी अनुसार टैक्स वसूली के लिए परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों को लगातार तगादा भेजा। बावजूद  वाहन मालिकों ने बकाया टैक्स का भुगतान नहीं किया। पश्चात वन टाइम सेटलमेंट के बाद भी टैक्स की वसूली परिवहन विभाग नहीं कर पाया तो कुछ वाहनों को विभाग ने थाने में खड़ा करा दिया। 

जानकारी के अनुसार 502 मालवाहक और यात्रीं वाहन में आधे से अधिक 250 हार्वेस्टर वाहन है जिनका लंबे समय से टैक्स का भुगतान नहीं हुआ है। टैक्स न चुकाने वालों में वाहन, टैक्सी और छोटा हाथी,छोटा मालवाहक भी शामिल है। बताया जाता है कि कुछ ऐसे वाहन भी हैं जिनके वाहन मालिक जिले से बाहर चले गए हैं या वाहन नष्ट हो चुके हैं पर उनका पंजीयन आज भी परिवहन विभाग में है और उनका टैक्स जमा नहीं है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news