रायगढ़

सडक़ दुर्घटना में फिर दो ग्रामीण हुए घायल
28-May-2022 6:52 PM
सडक़ दुर्घटना में फिर दो ग्रामीण हुए घायल

स्कार्पियों ने बाईक को मारी ठोकर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 28 मई।
रायगढ़ जिले में सडक़ दुर्घटनाओं का क्रम लगातार जारी है। पिछले कुछ महीनों से सडक़ दुर्घटनाएं की खबरें अखबारों की सुर्खियां बनते रही है। इसी क्रम में शुक्रवार की शाम तकरीबन साढ़े 7 बजे रायगढ़ जशपुर मार्ग पर एक अज्ञात स्कार्पियो वाहन की ठोकर से दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुलीकुंडा गांव निवासी ढूंढ राठिया व विमल राठिया अपने किसी कार्य को निपटाकर वापस गांव लौट रहे थे। इसी दौरान बिहामाटी झगरपुर के पास शुक्रवार की शाम साढ़े 7 बजे घरघोड़ा की तरफ से आ रहे स्कार्पियो वाहन चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दोनों बाईक सवारों को जोरदार ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों के सिर, हाथ, पैर में गंभीर चोट लगने की वजह से दोनों बेहोश हो गए हैं। इस मार्ग से गुजर रहे ग्रामीणों ने इनकी शिनाख्त कर परिजनों व पुलिस को इस दुर्घटना से अवगत करा दिया है

गौरतलब रहे कि रायगढ़ जिले में एक लंबे अर्से से भारी वाहन चालकों व तेज रफ्तार वाहन चालकों की लापरवाही का खामियाजा बेगुनाहों को भुगतना पड़ रहा है। 
बीते कुछ दिनों की अगर बात करें तो महज 15 दिन के अंतराल से 20 से अधिक सडक़ दुर्घनाएं अकेले रायगढ़ जिले में घटित हो चुकी है जिसमें मौत के अलावा घायलों की संख्या अधिक है। जिले में बढती सडक़ दुर्घटना चिंता का विषय बनी हुई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news