रायपुर

रायपुर रेल मंडल में अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस मनाया गया
09-Jun-2022 7:14 PM
रायपुर रेल मंडल में अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस मनाया गया

अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस के अवसर पर ‘ वाकाथन  एवं नुक्कड़ नाटक खेला गया

छत्तीसगढ़ी भाषा में संवादों से फैलाई जागरूकता 

रायपुर, 9 जून। दपूम रायपुर रेल मंडल में अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरुकता दिवस पर  वाकाथन का आयोजन किया गया ।इसका शुभारंभ डीआरएम श्याम सुंदर गुप्ता ने किया।

वाकथन मंडल  कार्यालय से  शुरु होकर समपार फाटक कमांक  417 (खमतराई फाटक) एवं आर वी -1 (वाल्टेयर फाटक) होते हुए पुनः मंडल  कार्यालय  पहुँचकर समाप्त हुई।  जहां दो नुक्कड़ नाटको का आयोजन किया गया । एक नुक्कड़ नाटक रायपुर रेल मंडल की सांस्कृतिक टीम  एवं दूसरा  सिविल डिफेंस के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किया गय जिसमें छत्तीसगढ़ी भाषा में संवादों को तैयार कर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रेलवे फाटक को पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचने संबंधित दृश्य को दर्शाया गया।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनमानस को संदेश दिया गया कि फाटक बंद होने पर गेटकीपर पर अनावश्यक रूप से फाटक खोलने का दबाव न बनाएं यह सब भारतीय रेलवे अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है।

समपार फाटक जागरूकता अभियान के तहत संरक्षा सलाहकारों एवं सिविल डिफेंस वालंटियर के द्वारा  पंपलेट वितरण , स्टीकर , बैनर लगाकर मेगाफोन के माध्यम से लोगों को फाटक पार करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई तथा बंद फाटक के नीचे से नहीं पार करने को कहा गया, जिससे बहुमूल्य जिंदगी की रक्षा हो सकेगी । लोगो को बताया गया कि समपार फाटक बंद होने के दौरान जल्दबाजी में गेट पार करने की कोशिश न करें। यदि गेट बंद हो तो कदापि पार न करें । बैरिकेट लांघकर पटरी पार करना जानलेवा हो सकता है ।रेलवे ट्रैक या लेवल क्रॉसिंग पार करते समय मोबाइल / ईयर फोन का उपयोग न करें । विभिन्न स्टेशनों में अनाउंसमेंट के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया एवं महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया गया ।

इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन)  लोकेश विश्नोई, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा)  आशीष मिश्रा , वरि मंडल संरक्षा अधिकारी डॉ डी . एन. बिस्वाल एवं रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों सहित संरक्षा विभाग की पुरी टीम के साथ सिविल डिफेंस, स्काउट गाइड, मंडल सांस्कृतिक संघ की टीम ने भाग लिया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news