रायपुर

बालकों के नशा का सेवन करने वाले हॉट स्पॉट की होगी पहचान
30-Jul-2024 4:06 PM
बालकों के नशा का सेवन करने  वाले हॉट स्पॉट की होगी पहचान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 जुलाई।
जिले में असहाय बच्चों को नशे के सेवन से बचाने के लिए एक युद्ध नशे के विरूद्ध अभियान चलाया जाएगा। साथ ही बालकों के नशे का सेवन करने वाले हॉट स्पॉट की पहचान की जाएगी। इसी परिपेक्ष्य में आज कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कलेक्टोरेट परिसर के रेडक्रॉस सभाकक्ष में महिला बाल विकास विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली।

कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि बच्चों को नशे से सेवन से बचाने के लिए कारगर कदम गंभीरता के साथ उठाया जाए। बच्चों के द्वारा नशे का सेवन करने वाले स्थानों की पहचान की जाए और नशे के सेवन से बचाया जाए व जागरूक किया जाए। इसमें सभी संबंधित विभागों के द्वारा प्रभावी समन्वयन के साथ कार्य किया जाए। बच्चों को पुनर्वास केंद्र में रखने की व्यवस्था की जाए। 

बैठक में बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिलाने के संबंध में चर्चा की गई। जिसमें नशे के सेवन से बच्चों को बाहर निकालकर बच्चों को शिक्षा से जोडऩे और जागरूक करने के लिए कहा गया। साथ ही बच्चों को सुरक्षा प्रदान करने व आश्रय की सुविधा दिलाने पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप भी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news