रायपुर

कॉलेजों और विवि में भी 5 अगस्त दीक्षा आरंभ उत्सव
30-Jul-2024 4:07 PM
कॉलेजों और विवि में भी 5 अगस्त दीक्षा आरंभ उत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 जुलाई।
स्कूलों की तरह विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में भी  शिक्षा सत्र 2024-25 की शुरुआत दीक्षा आरंभ उत्सव यानी प्रवेशोत्सव से होगी। सभी कॉलेजों में 5 अगस्त को प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा, इस आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों को आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि यूजीसी  के निर्देशानुसार सभी विवि और महाविद्यालयों में 5 अगस्त को कार्यक्रम करना है। इसमें सभी छात्रों का तिलक लगाकर शिक्षक स्वागत करेंगे। अभिभावकों और छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के फायदे और प्रक्रिया के बारे में बताना है। अभिभावकों का उद्बोधन भी कराना है। इसके पहले विवि और कॉलेज में साफ-सफाई के साथ पानी और बैठने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है।

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से कहा गया है कि दीक्षा आरंभ कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को उच्च शिक्षा विभाग ने कहा है कि छात्रों और अभिभावकों को कॉलेज और यूनिवर्सिटी की सुविधाओं के बारे में बताना है। साथ ही कैंपस में एनईपी से संबंधित रंगोली, बैनर, पोस्टर बनवाना है। एनसीसी, एनएसएस, रेडक्रॉस की जानकारी छात्रों को देनी है। छात्रों को एनईपीके वेल्यू एडेड कोर्स, क्रेडिट कोर्स, जेनेरिक इलेक्टिव समूह के बारे में बताना है, ताकि छात्रों को विषय चयन करने में आसानी हो। इसके अलावा छात्रों को आंतरिक और सेमेस्टर परीक्षा की पद्धति के बारे में विस्तार से बताना है। कोर्स समूह के बारे में छात्रों को विस्तार से बताया जाना है। अतिथि बनाना है, तथा अतिथियों से दीप प्रज्जवलित कराकर कार्यक्रम शुरू करना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news