रायपुर

सरिया खरीदी के नाम पर 3.70 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस जल्द करेगी गिरफ्तारी
09-Jun-2022 9:14 PM
सरिया खरीदी के नाम पर 3.70 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस जल्द करेगी गिरफ्तारी

आरोपी के खिलाफ और भी कई शिकायतें, बाजार से 50 करोड़ दबाने का हल्ला

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

रायपुर, 9 जून। सरिया खरीदी के नाम पर लगभग 3.70 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले कारोबारी की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। मंगलवार को मामला थाना पहुंचने के बाद पुलिस टीम आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की तैयारी में है। मेसर्स छत्तीसगढ़ स्टील ट्रेडर्स के राजेश अग्रवाल ने 3 करोड़ 70 लाख कीमत के सरिया खरीदी के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। प्रार्थी का का कहना है कि, स्वप्निल मित्तल एवं एस.एम. शॉप के संचालकों के साथ उनकी 520 टन टीएमटी सरिया सप्लाई की डील हुई थी। सरिया की कीमत 3 करोड़ 70 लाख रुपए बताई गई।  राजेश अग्रवाल की कंपनी की ओर से माल की सप्लाई पूरी कर दी गई। लेकिन माल सप्लाई के बाद आज तक कोई पेमेंट स्वप्निल मित्तल और एस.एम. शॉप के संचालकों के द्वारा नहीं कि गया।

प्रार्थी ने कहा कि सरि या का ऑर्डर मिलने पर फैक्ट्री से माल खरीद कर बेचने और फैक्ट्री को पेमेंट करने तक की जिम्मेदारी उनकी ही रहती है। प्रार्थी और आरोपी व्यापारी स्वप्निल मित्तल, पिता सुरेश मित्तल मालिक/संचालक एस.एम. शॉप, समता कालोनी, रायपुर के बीच पहले भी लोहे का व्यापार और लेन-देन हुआ था। जिसके कारण दोनों में पहले ही व्यावसायिक संबंध थे। इसी संबंध में आरोपी ने 3 मई को समता कॉलोनी स्थित अपने कंपनी कार्यालय में बुलाकर 200 मीट्रिक टन सरिया खरीदने के संबंध में चर्चा की। इसके बाद 5 मई 2022 को फोन करके लगभग 200 टन सरिया और खरीदने का आर्डर किया और दोनों खरीदी का भुगतान कुल राशि 2 करोड़ 86 लाख रुपए एक साथ करने की बात कही। लेकिन भुगतान आज तक नहीं किया गया। शिकायत पर पुलिस ने कारोबारी स्वप्निल मित्तल के खिलाफ ठगी और आपराधिक षड्यंत्र रचने की धाराओं में केस दर्ज किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news