रायपुर

76 आत्मानंद स्कूल खोलने का प्रस्ताव वित्त को, 15 सौ पदों पर होंगी भर्ती
10-Jun-2022 7:06 PM
76 आत्मानंद स्कूल खोलने का प्रस्ताव वित्त को, 15 सौ पदों पर होंगी भर्ती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 जून। प्रदेश में 76 और नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल खोलने का प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा गया है। वित्त की सहमति के बाद इन स्कूलों के 15 सौ पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी। हालांकि यह अभी तय नहीं है कि ये स्कूल इसी सत्र से खुलेंगी, अथवा अगले सत्र मेें।

बताया गया कि सीएम भूपेश बघेल के बस्तर, और सरगुजा संभाग के प्रवास के दौरान स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने की मांग आई थी। सीएम ने इसकी घोषणा कर दी थी, और अब इन घोषणाओं के अनुरूप  स्कूल खोलने की प्रक्रिया चल रही है।

सूत्रों के मुताबिक सीएम ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में 76 जगहों पर स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने की घोषणा की थी। बताया गया कि स्कूल खोलने के प्रस्ताव पर वित्त विभाग में परीक्षण चल रहा है। नया शिक्षा सत्र 16 जून से शुरू हो रहा है। कहा जा रहा है कि यदि वित्त विभाग से सहमति मिली, तो इसी सत्र से ज्यादातर जगहों पर स्कूल शुरू हो जाएंगी।

बताया गया कि इन स्कूलों में कुल मिलाकर 15 सौ पद हैं। स्कूल खोलने की मंजूरी मिलते ही भर्ती प्रक्रिया भी जिला स्तर पर शुरू होगी। स्वामी आत्मानंद स्कूलों के लिए सभी जिलों में कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी बनी हुई है।

नहीं बदलेंगे नाम

सरकार ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि किसी स्कूल का नामकरण पूर्व में किया जा चुका है, वहां स्कूल के नाम नहीं बदलेंगे। बल्कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना के अंतर्गत (विद्यालय का पूर्व में नामकरण किया गया नाम) शासकीय अंग्रेजी स्कूल रखा जाए। कई स्कूलों का पहले से ही नामकरण हो चुका है। ऐसे में नामकरण को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने बकायदा आदेश जारी कर वस्तु स्थिति स्पष्ट की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news