रायपुर

उरला में दो लाख का गांजा जब्त
10-Jun-2022 7:10 PM
उरला में दो लाख का गांजा जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 जून। उरला इलाके में दबिश देकर पुलिस ने एक पेशेवर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी उड़ीसा से कॉन्ट्रैक्ट लेने के बाद यूपी में गांजा तस्करी करने के लिए जुड़ा हुआ था।

रायपुर पहुंचते ही मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी का नाम रामकरण कोयरी 21 साल साकिन बन्डाखुटार थाना अंतु जिला प्रतापगढ़ (उ.प्र.) है। उसके पास से 29 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(क्राईम) अभिषेक महेश्वरी के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक  विश्वदीपक त्रिपाठी के द्वारा नशा के खिलाफ प्रभावी अंकुश लगाने के लिये चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत उरला पुलिस को एक आरोपी से 29 किलोग्राम गांजा कीमती दो लाख नब्बे हजार रूपये पकडऩे में सफलता प्राप्त हुई है।

कुछ दिनों पूर्व उरला पुलिस द्वारा लगभग पहले 05 क्विटल एवं 50 किलो गांजा पकड़ा गया था। उन्हीं आरोपियों पूछताछ  पर  कुछ अहम जानकारी हाथ लगी थी। उसी दिशा में कार्य करते हुये 10 जून को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बैगों में काफी सारा गांजा लेकर बस का इंतजार कर रहा है। उक्त सूचना पर उरला पुलिस तत्काल मौके पर रवाना हुई। सूचना की तस्दीक की गई। वहां पर मुखबीर के बताये हुलिया अनुसार एक व्यक्ति खड़ा था और उसके पास 03 बैग तथा 01 थैला था जो पुलिस पार्टी को देखकर मौके से घबरा कर भागने की कोशिश कर रहा था जिसे पुलिस पार्टी द्वारा त्वरित घेराबंदी कर पकड़़ा गया तथा उस संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी में 03 बैंग तथा 01 थैला में ठूस कर भरा हुआ गांजा मिला। जिसका वजन 29 किलोग्राम कीमती लगभग कीमती 2.90 लाख रूपये पाया गया है। आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि आरोपी गांजा का कई खेपों का सप्लाई उड़ीसा से  उ.प्र. के अलग-अलग जगहो ंमें कर चुका है और हर बार पुलिस से बच निलकने की बात भी स्वीकार किया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news