रायपुर

हत्या के मामले में जांच करने वाली पुलिस टीम सम्मानित
10-Jun-2022 7:14 PM
हत्या के मामले में जांच करने वाली पुलिस टीम सम्मानित

एसएसपी ने गुढिय़ारी थाना पुलिस को दिया प्रशस्ति-पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 जून। गुढिय़ारी थाना में हत्या के मामले में जांच और साक्ष्य जुटाने के मामले में अहम भूमिका निभाने वाले स्टाफ को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने सम्मानित किया है। शुक्रवार को जांच टीम को प्रशस्ति पत्र सौंपा। आरोपियोंके  द्वारा मृतक विशेक सेन्द्रे पिता विष्णु सेन्द्रे उम्र 19 वर्ष निवासी साहू पारा थाना खमतराई रायपुर की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नियत से शव को रेलवे पटरी में रख दिये थे। मृतक का शव ट्रेन से कटकर क्षत - विक्षत हो गया था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं थाना प्रभारी गुढिय़ारी के नेतृत्व में थाना स्टाफ द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करते हुये प्रकरण में आरोपी जीतू महानंद, निवासी झण्डा चैक शिवानंद नगर सेक्टर 03  दौलत निर्मलकर निवासी मच्छी तालाब पास शारदा मंदिर के पीछे थाना गुढिय़ारी और इनके साथ में एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया। इन लोगों से हत्या के दौरान इस्तेमाल दोपहिया और चाकू बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा तत्परता पूर्वक कार्य करते हुये अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने पर उत्साह बढ़ाते हुए पुलिस अधीक्षक ने थाना स्टाफ को सम्मानित किया।  निरीक्षक बृजेश कुशवाहा थाना प्रभारी, सहायक उपनिरीक्षक घनश्याम साहू, प्र.आर. दीपक बारिक एवं आर. गौरीशंकर साहू को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news