रायपुर

एकाउंटेट ने किया सवा दो करोड़ का घोटाला, रकम पत्नी और परिवार के सदस्यों के खाते में
10-Jun-2022 7:15 PM
 एकाउंटेट ने किया सवा दो  करोड़ का घोटाला, रकम पत्नी और परिवार के सदस्यों के खाते में

पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच तेज की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 जून। निजी फर्म में एक और बड़ा घोटला सामने आया है। फर्म में काम करने वाले एकाउंटेड ने अपने और पत्नी के साथ परिवार के दूसरे लोगों के खाते में रकम भुनाकर तकरीबन सवा दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। इस मामले में शिकायत होने पर पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है।

शुक्रवार को पुलिस ने विकास सिंह परिहार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोप है विकास ने एलएलपी फर्म के संचालक सुनील कुमार के साथ फर्जीवाड़ा करते हुए सवा दो करोड़ रुपये गबन किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी बतौर एकाउंटेड रहते हुए फर्म के लेनदेन में से चोरी छिपे रुपयों को इधर से उधर करते हुए धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया। प्रार्थी के बताए अनुसार, विकास सिंह परिहार द्वारा फर्म के खाता का संचालन किया जा रहा था। उसने अपने निजी फायदा के लिये अपने स्वयं के खाता व पत्नि व अन्य रिश्तेदारों के खाता में रकम का ट्रांसफर कर आहरण किया गया। मेरे फर्म का आफिस एनएच/53 ट्रेजर आईलैण्ड के बगल कृषि महाविधालय के सामने जोरा रायपुर में संचालित है। विकास सिंह परिहार निवासी ग्राम बमुहरिया जिला सतना म0प्र0 का वर्ष 2019 से नौकरी संभाली थी। इस दौरान उसने कर्नाटका बैंक लिमिटेड शाखा फाफाडीह रायपुर में खाता क्रं. 6597000100018301 संचालित है जिसमें फर्म के कार्यो के लिये फायनेंस कराई गई, वाहनों व मशीनों के किस्तो के भुगतान सहित फर्म के देयको का भुगतान इस एकाउंट से किया जाता है। मेरे बैंक खाता का संचालन एकाउंटेड विकास परिहार को किये जाने हेतु मेरे द्वारा निर्देशित किया गया था। कुछ माह तक वह फर्म का वित्तिय लेन देन का लेखा जोखा व इंद्राज सही कर रहा था तब मैंने उस पर विश्वास कर लिया था इसी विश्वास का फायदा उठाकर विकास सिंह परिहार द्वारा खाते का गलत इस्तेमाल करते हुए यहां से रकम अपनी पत्नी और अन्य रिश्तेदारों के खाते में डलवा दिए। फर्म के वित्तीय लेनदेन की जांच में इसका खुलासा हुआ। आरोपी ने छलपूर्वक  सवा दो करोड़ रुपये ठग लिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news