रायपुर

सीसीटीएन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया जुनेजा ने
10-Jun-2022 8:31 PM
सीसीटीएन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया जुनेजा ने

रायपुर, 10 जून।केंद्रीय गृह मंत्रालय, एनसीआरबी, नई दिल्ली द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में सीसीटीएनएस  के क्रियान्वयन मे उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रदत्त मोमेन्टो एवं प्रमाण पत्र  प्राप्त होने पर शुक्रवार को अशोक जुनेजा, डीजीपी ,एवं  प्रदीप गुप्ता, एडीजी  एवं नोडल अधिकारी सीसीटीएनएस ने  सम्मानित किया। 

ज्ञात हो कि, भारत सरकार, गृह मंत्रालय, एनसीआरबी, नई दिल्ली द्वारा Good Practice in CCTNS and ICJS पर दो दिवसीय (16-17 दिसम्बर 2021) ऑनलाइन कान्फ्रेंस का आयोजन किया था। 

उक्त कॉन्फ्रेंस में आईसीजेएस योजना के अन्तर्गत फोरेन्सिक में बेहतर क्रियान्वयन हेतु राज्य को देश में दूसरा स्थान (उत्तर प्रदेष के साथ संयुक्त रूप से) प्राप्त होने पर राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया था।

छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से मनीष शर्मा, समनि, सीसीटीएनएस द्वारा कॉन्फ्रेस के प्रथम दिवस मोबाईल एप्लीकेशन (C-COP) एवं अंतिम दिवस पास्को/रेप डेशबोर्ड/एसएमएस अलर्ट माड्यूल पर प्रेजेन्टेशन दिया गया। प्रेरजेन्टेशन पर  मनीष शर्मा एवं चौधरी एस.एन. सिंह को मोमेन्टो प्रदाय किया गया है।

 समापन कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह सचिव अमित कुमार भल्ला ने  छत्तीसगढ़ राज्य में सीसीटीएनएस के क्रियान्वयन में उत्कृष्ठ कार्य के लिए  व्यक्तिगत पुरस्कार श्रेणी में 03 अधिकारियों क्रमशः उप निरीक्षक हुलास साहू,  बीजापुर, आरक्षक 721 विषाल ठाकुर, दंतेवाड़ा एवं आरक्षक 942 डोगेस्वर साहू, कांकेर को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक द्वारा पुरस्कृत समस्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को  बधाई दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news