रायपुर

बूढ़ातालाब के सामने से धरना स्थल हटाने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
10-Jun-2022 8:34 PM
बूढ़ातालाब के सामने से धरना स्थल हटाने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

रायपुर, 10 जून धरना स्थल को हटाने एवं प्रतिदिन 10 कॉलोनी तथा 40 से ज्यादा रहवासी इलाके के लोगों को हो रही दिक्कतों से कलेक्टर को अवगत करा शीघ्र धरना स्थल  हटाने की मांग ।।जिलाधीश से बुढ़ापारा धरना स्थल में लगातार धरना प्रदर्शन आंदोलन एवं शासन के नियम के विरुद्ध एक से दो हजार लोगों के लगातार धरने दिए जाने को लेकर के आम नागरिक छात्र-छात्राएं व्यापारी एवं उक्त क्षेत्र में अस्पताल तथा स्कूल कॉलेज होने के कारण अनेक परेशानियों से जिलाधीश को नगर निगम के अध्यक्ष प्रमोद दुबे सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरक मालू, लक्ष्मीनारायण लाहोटी, संजय पारख, राकेश लोढ़ा,भरत सिंह दीपचंद कोटडिया, सुरेश भंसाली, पवन अग्रवाल प्रहलाद सोनी जितेंद्र गोलछा अनिल कुचेरिया एवं रहवासी छेत्र के राघवेंद्र साहू हेम सिंह नितिन पवार विक्रम सोनी सहित स्कूल एवं कॉलेज में अध्ययनरत बच्चों के पेरेंट्स सहित अनेक नागरिकों ने कलेक्टर से धरना स्थल को तत्काल हटाने की मांग की है। प्रमोद दुबे ने कहा है कि उक्त क्षेत्र गहनआबादी के साथ-साथ एकमात्र सड़क है जहां धरना प्रदर्शन जब होते हैं ।साथ में प्रदर्शन करने वाले सैकड़ों गाड़ियों में भर कर आते हैं तथा वे गाड़ियों को श्मशान घाट मार्ग से लेकर गांधी चौक तक ट्रैफिक जाम करते हैं। जिसके चलते कई बार छात्र-छात्राएं स्कूल कॉलेज नहीं जा पाते कई बार एंबुलेंस फंसने की शिकायत देखने को मिली है। धरना प्रदर्शन करने वाले सड़क पर आकर पूरे मार्ग को जाम कर देते हैं,, जिसके कारण अव्यवस्था का आलम अब इस कदर बढ़ चुका है कि वहां के रहवासी व्यापार व्यवसाय बंद कर अन्यत्र पलायन करने को मजबूर हैं। अनुमति 50 लोगों की होने के बावजूद हजारों की संख्या में धरना स्थल में लोगों का प्रदर्शन करना संविधान के विपरीत है। लेकिन इन सब बातों को धता बताते हुए धरना देने वालों को आम आदमियों से कोई सरोकार नहीं होने के कारण आए दिन लड़ाई झगड़े जैसी स्थिति निर्मित होती है ।लोगों को ऑफिस दफ्तर स्कूल कॉलेज जाने में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है,, जिस दिन धरना होता है उस दिन स्कूल कॉलेज की उपस्थिति नगण्य  होती है जिससे बच्चों का पढ़ाई भी प्रभावित हो रहा है,, ऐसे में जनप्रतिनिधि व्यापारी आम जनता तथा स्कूल कालेज के प्राचार्य ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तत्काल इसे बंद नहीं किए जाने पर होने वाली अप्रिय स्थिति की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news