रायगढ़

भीषण गर्मी व लू के थपेड़ों से लोग हुए परेशान
12-Jun-2022 3:31 PM
भीषण गर्मी व लू के थपेड़ों से लोग हुए परेशान

स्कूल खुलने की तिथि में परिवर्तन की उठी मांग

रायगढ़, 12जून ।  जून माह का पहला सप्ताह बीत चुका है और पखवाड़ा भी गुजरने को है। इसके बावजूद भीषण गर्मी और लू के थपेड़ो से लोगों को निजात नही मिल सकी है। दिन के समय तेज धूप और लू के थपेड़ो के साथ-साथ शाम व रात को गर्म हवा के झोंको ने शहर तथा जिलेवासियों का घरों से निकलना दूभर कर रखा है। लगातार भीषण गर्मी से त्रस्त हो चुके लोग अब चातक की भांति बारिश की आस में आसमान की ओर देखने लगे हैं और ईश्वर से जल्द बारिश करने की गुहार लगाई जा रही है। ऐसे विकट समय में राज्य सरकार के निर्देशानुसार 16 जून से स्कूल खोलने के आदेश को लेकर भी सवालिया निशान खड़े होनें लगे हैं। अभिभावक, संगठन और सामाजिक संस्थाओं की ओन से स्कूल खोलने की तिथि में परिवर्तन की मांग उठने लगी है। अभिभावकों का मानना है कि इतनी भीषण गर्मी के इस दौर में जहां सुबह 9 बजे से ही तेज धूप के कारण घरों से निकलना मुश्किल होने लगा है और लू की चपेट में आने से लगातार लोग बीमार हो रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में चंद दिनों बाद ही स्कूल खोलने के निर्णय से नवनिहालों और बड़े स्कूली छात्रों के स्वास्थ्य पर खासा बुरा असर पड़ सकता है। इतनी भीषण गर्मी के कारण खासकर छोटे बच्चों की तबियत बिगडने की संभावना अधिक दिखाई दे रही है जिसके कारण ऐसे संगठनों की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री और जिला दंडाधिकारी से इस मामले में त्वरित संज्ञान लेकर स्कूल खोलने की तिथि बढ़ाने की मांग उठाई जा रही है। स्कूल शिक्षा से जुड़े कुछ संगठन इस विषय को लेकर जल्द ही जिलाधीश से मिलने वाले हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news