रायपुर

मुख्य चौराहों के अलावा अब शहर के बॉटल नेक पर भी पुलिस
12-Jun-2022 6:07 PM
 मुख्य चौराहों के अलावा अब शहर  के बॉटल नेक पर भी पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 जून। रायपुर रेंज के सभी जिलों में अब पुलिस ट्रैफिक संभालने के लिए सिर्फ प्रमुख चौराहों पर ही नहीं बल्कि बॉटल नेक जिन रास्तों पर चौड़ाई कम होने से भीड़ बढ़ जाती है वहां भी जवान तैनात किए जाएंगे। आईजी रायपुर रेंज ओपी पाल ने सभी पुलिस अधीक्षकों की वर्चुअल बैठक लेकर यातायत सिस्टम दुरुस्त करने कहा है। बुधवार को आएगी पुलिस अधीक्षकों से रूबरू हुए और शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर चर्चा की। बलोदा बाजार, रायपुर, गरियाबंद, महासमुंद और धमतरी की व्यवस्थाओं पर फोकस डाला। ऐसे स्थान जहां पर राजनैतिक और सामाजिक संगठनों द्वारा रैली जुलूस का आयोजन किया जाता है उन रास्तों पर निर्धारित कार्यक्रमों के तहत पूर्व से आम आदमी की सहूलियत के हिसाब से मार्ग डायवर्सन की जानकारी मीडिया के माध्यम से जारी करने भी व्यवस्था करने को कहा। राजधानी में बढ़ते ट्रैफिक समस्या को देखते हुए आईजी ने मालवीय रोड गोल बाजार एमजी रोड सदर बाजार जैसे इलाकों पर पैदल पेट्रोलिंग टीम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलों में हादसों के आंकड़ों के मुताबिक डेंजर जोन और ब्लैक स्पॉट पर सुधार के लिए संबंधित विभाग से समन्वय कर रिपोर्ट तैयार करने के लिए भी निर्देश जारी किया गया। बॉटल नेक पर जहां अचानक से यातायात का दबाव बढ़ जाता है उन जगहों पर सवारी वाहनों पर भी कार्रवाई के लिए कहा गया है। ज्यादातर ऑटो चालक सवारी पिकअप करने के लिए गाडिय़ां खड़ी कर देते हैं इस पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शहरों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरा के रखरखाव और नियमित रूप से मॉनिटरिंग सिस्टम बनाने भी अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है। आईजी ने ज्यादा से ज्यादा ई चालान की कार्रवाई करने और क्विक रिस्पांस के लिए डायल 112 की सेवा को प्रेरित करने की भी बात कही। आई जी के नए निर्देश के बाद सभी जिला पुलिस अधीक्षक डेंजर जोन ब्लैक स्पॉट में हादसा होने वाले कारणों का पता लगा कर रिपोर्ट तैयार करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news