रायपुर

रावतपुरा सरकार विवि में छात्रों का प्रदर्शन
13-Jun-2022 6:14 PM
रावतपुरा सरकार विवि में छात्रों का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 जून। रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में कुलपति कक्ष के सामने 500 से अधिक छात्र-छात्राएं धरने पर बैठ गई हैं। ये लोग ऑनलाइन परीक्षा की मांग कर रहे हैं । छात्रों ने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी पहले ऑनलाइन परीक्षा लेने वाली थी फिर अचानक ऑफलाइन परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया गया। जिसको लेकर सभी छात्र एकजुट होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि कोविड-19 की तीसरी लहर के चलते बीते सत्र में न ठीक से क्लासेस लगीं, न पढ़ाई हुई। इसके बावजूद विवि ऑनलाइन परीक्षा लेने जा रहा है।

छात्रों का कहना है कि जब सरकार विवि में ऑनलाइन परीक्षाएं ली गई, तो यहां भी ली जाएं। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक कुलपति एसके सिंह को छात्रों ने घेरे रखा। दोनों पक्षों ने खींचतान चल रही थी। छात्र सभी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं ऑनलाइन लेने की मांग कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news