रायपुर

दिनभर टोह लेने के बाद रात तीन दुकानों से लाखों पार किया, कवर्धा का चोर गिरफ्तार
13-Jun-2022 6:16 PM
 दिनभर टोह लेने के बाद रात तीन दुकानों से लाखों पार किया, कवर्धा का चोर गिरफ्तार

कुछ माह पूर्व इसने विजयनगरम की ज्वेलरी शॉप भी साफ किया था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 जून। देवेंद्र नगर इलाके में शॉपर्स पैराडाइज मार्केट स्थित अलग -अलग 3 दुकानों से लाखों का चोर लोकेश श्रीवास गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने घटना के 24 घंटे के बाद ही गिरफ्तार किया है।

आभिषेक धाड़ीवाल ने थाना देवेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि शॉपर्स पैराडाइज मार्केट में उसकी सीएना डेकोर एशेसिंयल नाम से होम फर्निशिंग की दुकान है। 10जून  की रात्रि अपनी दुकान को बंद कर घर चला गया था । अगले दिन कि  दुकान आकर देखा तो दुकान के छत का टीन शेड खुला  एवं लिफ्ट का ताला टूटा हुआ था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के दुकान छत का टीन शेड खोलकर अंदर प्रवेश काउंटर के गल्ले में रखें नगदी रकम को चोरी कर ले गया था। इस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में  धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

इसी प्रकार 11जून  को ही मार्केट में स्थित प्रार्थी विवेक कुमार कोठारी के हार्डवेयर दुकान एवं प्रार्थी पार्थी पार्थ घोष के एम एम कलेक्शन रेडिमेड कपड़ा दुकान में प्रवेश कर काउंटर से नगदी रकम चोरी कर ले गया था। 

पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थलों का निरीक्षण कर प्रार्थियों सहित आस-पास के लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की।   मुखबीर लगाने के साथ ही घटना स्थल व उसके आस-पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन कर अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को कैमरों के फुटेजों के अवलोकन के दौरान आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा आरोपी की पहचान शातिर चोर कवर्धा निवासी लोकेश श्रीवास के रूप में हुई, और गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपी ने चोरी की उक्त घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया।आरोपी ने बताया कि वह कवर्धा से मोटर सायकल में रायपुर आया था । मार्केट में दिनभर रेकी कर  10-11 जून की दरम्यानी रात चोरी की तीनों घटनाओं को अंजाम देकर  फरार हो गया था।

पुलिस ने बताया कि लोकेश श्रीवास बहुत ही शातिर नकबजन है जो आंध्र प्रदेश के विजयनगरम स्थित ज्वेलरी दुकान से 06 किलो ग्राम सोने के जेवरात, उड़ीसा के बरमपुर स्थित ज्वेलरी दुकान से 500 ग्राम सोने के जेवरात, राजनांदगांव के गंडई स्थित ज्वेलरी दुकान से लगभग 07 लाख रूपये कीमत के सोने - चांदी के जेवरात, दुर्ग स्थित पारख ज्वेलर्स से लगभग 04 करोड़ रूपये कीमत के हीरे, सोने एवं चांदी के जेवरात तथा दुर्ग स्थित बजाज शोरूम से नगदी 09 लाख रूपये की चोरी कर चुका है तथा चोरी के उक्त प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है। आरोपी के विरूद्ध आंध्र प्रदेश के न्यायालय से वारंट भी जारी किया गया है।

आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 8,52,300/- रूपये, मोटर सायकल एवं पेचकस जप्त की जाकर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news