रायपुर

पूर्व सीएस की डाक्टर बेटी से ठगी, 2.95 लाख गवाएं
13-Jun-2022 6:17 PM
पूर्व सीएस की डाक्टर बेटी से ठगी, 2.95 लाख गवाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 जून। प्रदेश के एक पूर्व मुख्य सचिव की डाक्टर बेटी से अज्ञात लोगों ने आनलाइन ठगी की है। इसमें डाक्टर सिंह से 2.95 लाख रुपए वसूल लिए गए। मामला दर्ज कर तेलीबांधा पुलिस सायबर सेल की मदद से विवेचना कर रही है।

ठगी की शिकार डॉ. अदिति सिंह की की ही कलम से रिपोर्ट-शनिवार को अदिती के मोबाईल नंबर 6265278290 मे सुबह 10.17 बजे मोबाईल नंबर 9609488363 से फोन आया, उसने मुझे कहा कि मै सीआईएसएफ से परमील कुमार बोल रहा हूं। मुझे चर्म रोग संबंधी चेक-अप आपसे करवाना है आप क्लीनिक मे किसी समय मिलेंगी। तब मैने उन्हे कहा कि क्लीनिक खुलने का समय शाम को 4 आ जाईये। तब उन्होने मुझे कहा कि ठीक है मेरे सुपिरियर का फोन यदि आपके पास आयेगा तो आप फोन रिसीव कर बात कर लिजीएगा और थोड़ा अच्छे से बात कर लीजिएगा, इसके पश्चात् 11.05 बजे सुबह इनके सुपिरियर संतोष कुमार ठाकुर ने मोबाईल नंबर 9718768744 से फोन किया और कहा कि मैं अपने 15 जवान जिनका स्कीन चेक-अप करवाना है आपके पास भेजना चाहता हूं कब भेजू कहा, मैने उनसे पूछा आप कब भेजना चाहते है तब उन्होने कहा कि आज ही भेजना चाहता हूं और उन्होने मुझे यह भी कहा कि 15 जवानो की जो भी चेक-अप की फीस लगेगी वो आनलाईन भेज दूंगा। जिसके पश्चात् उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या आपके पास गुगल-पे है तब मैने कहा कि मेरे पास है। इसके पश्चात् उन्होंने मुझे अपने मोबाईल पर गुगल-पे एप खोलने के लिए कहा और मुझे इस्ट्रक्शन जिस तरह का देते रहे मै उनके बताये अनुसार वैसा करती रही। किन्तु गुगल-पे से ट्रान्जेक्शन नही हो पाया तो उन्होने मुझे पेटीएम खोलने कहा, पेटीएम खोलने के समय भी वो मुझे फोन से इस्ट्रक्शन देते जा रहे थे और मै वैसा करते जा रही थी। किन्तु उससे भी ट्रान्जेक्शन नही हुआ तब उन्होने मुझे फोन-पे डाउनलोड करने को कहा मैने फोन-पे एप डाउनलोड कर लिया। डाउनलोड करने के बाद पुन: उनके द्वारा इस्ट्रक्शन दिये जाते रहे मै वैसा-वैसा करती रही। उसके बाद जिस मोबाईल नंबर जिसका नंबर 7024275522 है जिसमे मैने फोन-पे डाउनलोड किया था मे मेरे एकाउंट से 196313/-,  98156/-,  1.00 रूपये कुल 294470/- रूपये निकाल लेने का मैसेज आया। तब मैने उनसे पूछा कि मेरे एकाउंट से जो पैसे कट गये है। तब उन्होने मुझे कहा कि आर्मी मे इसी प्रकार से पेमेन्ट किया जाता है, पहले कटता है उसके बाद वापस आ जाता है। जिसमे बाद उसने मुझे कहा किये जो आपका एमाउंट कटा है उसको वापस करना चाहता हूं तो उसके लिये आप पेटीएम खोलिये और नेट बैंकिंग को खोलिये। तब मैने उसे कहा कि नेट बैंकिग खोलने से मेरा और पैसा कटेगा मिलेगा नही। तो उसने कहा कि मिल जायेगा आप मेरे उपर विश्वास रखियेगा तब मैने उससे कहा कि 01 रूपये ट्रान्सफर करके बताईये। तब उसने मुझे 01 रूपये एकाउंट मे पेटीएम के जरिये ट्रांन्सफर किये। जिसके बाद वह मुझे कहने लगा कि नेट बैंकिग के थ्रु मुझे एमाउंट ट्रान्सफर किजिए लेकिन मैने उनसे कहा कि मेरे पास अभी कार्ड नही है औ मै बाहर हूं बाद मे करती हूं जिसके बाद से वह बार-बार मुझे फोन कर रहा है। किन्तु मेरा कटा पैसा अभी तक वापस नही आया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news