रायपुर

मंत्री, कलेक्टर पर आरोप लगा रहे, और एफआईआर भाजपा नेताओं पर हो रही-रमन
14-Jun-2022 5:57 PM
मंत्री, कलेक्टर पर आरोप लगा रहे, और एफआईआर भाजपा नेताओं पर हो रही-रमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 जून। छत्तीसगढ़ में कोयला चोरी और स्नढ्ढक्र पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने प्रदेश सरकार को घेरा है। उन्होंने  कहा कि प्रदेश में सभी माफिया को खुली छूट दे दी गई है।सरकार के संरक्षण में माफिया पैर पसार रहे हैं।रमन ने ओपी  चौधरी पर एफआईआर पर कहा कि प्रदेश में केजीएफ  फिल्म की तरह तस्करी हो रही है। वही कहानी छत्तीसगढ़ में चल रही है?।रमन ने कहा कि रायगढ़, कोरबा, कटघोरा के बीच लोग बोरी और ट्रैक्टर से कोयला भरकर ले जा रहे हैं।सरकार के मंत्री कलेक्टर पर करप्शन के आरोप लगा रहे हैं? बीजेपी कार्यकर्ताओं पर सरकार अपराध दर्ज करा रही है?।

सरकार अंहकार में डूब रही है। अब सरकार को सच जहर लगने लगा है। ओपी चौधरी पर स्नढ्ढक्र करना माफिया से अपने घनिष्ठ संबंध छिपाने के लिए षडयंत्र रच रहे हैं।

इस दौरान रमन ने प कहा कि कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को नेताओं की आरामगाह बना दिया है। सरकारी पैसे से हरियाणा के विधायकों को रोका गया, विधायक यहां मौज उड़ा रहे थे, उधर पंडो जनजाति के लोग भूख से मर रहे हैं?

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news