रायपुर

बदलेगा मौसम तो..., बढ़ेगा कोरोना संक्रमण
14-Jun-2022 5:58 PM
 बदलेगा मौसम तो..., बढ़ेगा कोरोना संक्रमण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14  जून। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रकरणों में तेजी से इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य अफसरों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में मौसम के बदलाव के साथ संक्रमण की रफ्तार और तेज हो सकती है।

डायरेक्टर (महामारी) डॉ. सुभाष मिश्रा ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि अभी कोई और नए वैरिएंट का पता नहीं चला है। जितने भी केसेस आ रहे हैं वो सभी पुराने वैरिएंट के ही हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रकरणों में बढ़ोत्तरी हुई है।

उन्होंने कहा कि कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाई गई है। साथ ही कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग भी हो रही है। वर्तमान समय में कोरोना की गाइडलाइन के अनुरूप व्यवहार ही उचित है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनना जरूरी है। साथ ही किसी तरह का लक्षण होने पर तुरंत जांच कराना चाहिए।

प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की संख्या एकाएक बढ़ी है। सोमवार को तीन गुना मामले सामने आए हैं। यानी पीडि़तों की संख्या 43 पहुंची है। अकेले रायपुर में 18 कोरोना केस आए हैं। हालांकि अभी तकरीबन सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं, और किसी को भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी है।

स्वास्थ्य अफसरों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में कोरोना की रफ्तार में और तेज हो सकती है। मौसम के बदलाव के साथ वायरस का फैलाव भी तेजी से होता है। ऐसे में कोरोना केस बढ़ सकते हैं। न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी कोरोना केसेस बढ़े हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news