रायपुर

पेट्रोल डीजल की किल्लत बढ़ी, बीपीसीएल ने भी सप्लाई कम की
14-Jun-2022 5:59 PM
पेट्रोल डीजल की किल्लत बढ़ी, बीपीसीएल ने भी सप्लाई कम की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 जून। हिंदुस्तान पेट्रोलियम के बाद भारत पेट्रोलियम कंपनी ने भी  पेट्रोल डीजल की सप्लाई  में कटौती कर दी है। इससेआने वाले दिनों में तेल की समस्या से छत्तीसगढ़ वासियों को जूझना पड़ सकता है।

प्रदेश में एक तरफ महंगे तेल की वजह से आम आदमी की जेब ढीली हो रही है तो वहीँ दूसरी तरफ डीलर भी पेट्रोल सस्ता होने के बाद घाटे की बात कह रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि पिछले 3-4 दिनों से बीपीसीएल के पंप में पेट्रोल डीजल की किल्लत शुरू हो गई है। डीलर्स को सप्लाई घटा दी गई है। इससे पहले एचपीसीएल के डीलर पिछले डेढ़- दो माह से इस संकट से जूझ रहे हैं। एक डीलर को सप्ताह में एक से दो बार ही तेल दिया जा रहा है। जबकि डीलर 3-7 दिनों एडवांस में पैसा जमा करा चुके हैं। इस वजह से प्रदेश में एचपीसीएल के  50 फीसदी पंप ड्राई की स्थिति में है।

कंपनी के अफसरों का कहना है कि डीलरों को सप्लाई से कंपनी को 15-20 लीटर घाटा हो रहा है। इसके बजाय कंपनी अपने आउटलेट के जरिए बिजनेस करना चाहती है।

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल की सप्लाई में कटौती कर दी गई है। एचपीसीएल  से केवल 50 प्रतिशत और बीपीसीएल 80 प्रतिशत पेट्रोल-डीजल की सप्लाई कर रहा है।

यह भी एक कारण

सूत्रों ने बताया कि प्रदेश में बीते एक साल में एचपीसीएल के 200 नये पंप खुल गए हैं जिससे पंप अधिक सप्लाई कम की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।इसे कुछ डीलर्स ने कंपनी के महाप्रबंधक से मुलाकात की थी।इस दौरान महाप्रबंधक ने सप्लाई बढ़ाने पर तो कुछ नहीं कहा उल्टे यह सलाह दी कि पंप खोलने का समय कम कर दें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news