रायपुर

जरूरतमंदों को ब्लड डोनर्स से कनेक्ट कर लाखों जिंदगियां बचा सकते है-जुडो
14-Jun-2022 6:20 PM
जरूरतमंदों को ब्लड डोनर्स से कनेक्ट कर लाखों जिंदगियां बचा सकते है-जुडो

रायपुर, 14 जून। मंगलवार को विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर जूनियर्स डॉक्टर्स एसोसिएशन रायपुर के द्वारा आम लोगों को ब्लड डोनेट करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया।

इस अवसर पर रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रेजिडेंट डॉ प्रेम चौधरी ने मॉडल ब्लड बैंक में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि रक्तदान का मतलब है किसी की जिंदगी बचाना। इसलिए बहुत जरूरी है कि देश के नागरिक रक्तदान करें।

डॉ. दीपक गुप्ता ने बताया कि सबसे दिलचस्प बात है कि रक्तदान करने से न केवल ब्लड लेने वाले को बल्कि डोनर को भी मदद मिलती है। रेगूलर ब्लड डोनेशन से वजन बढऩे से कंट्रोल कर सकते हैं. आपका लीवर इससे स्वस्थ रहता है और रक्त संचार भी बेहतर होता है।

डॉ. गौरव सिंह परिहार ने बताया कि हालांकि, ब्लड डोनेशन हर कोई नहीं कर सकता है। आपके ब्लड में हीमोग्लोबिन की पर्याप्त मात्रा होनी चाहिए. और तीन महीने में आपको सिर्फ एक बार ब्लड डोनेट करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ अमन अग्रवाल, डॉ वैभव विशाल, डॉ सोनल चंद्राकर, डॉ  सायनदीप, डॉ वरुण और काफी संख्या में रेजिडेंट और स्टूडेंट्स उपस्थित रहे। एसोसिएशन को भव्य रक्दान शिविर आयोजन करने हेतु डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज छत्तीशगढ़ द्वारा राज्य स्तरीय सम्मान के लिए चयनित किया गया और डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज नीरज बंसोड़ पुरष्कृत किया गया।तथा इस कार्यक्रम में ष्ठरूश्व डॉ विष्णुदत्त, डीन डॉ तृप्ति नागरिया,डॉ अरविंद नेरल एवं डॉ विजय कापसे उपस्थित रहे। ये कार्यक्रम नई सर्किट हाउस सिविल लाइन किया गया, और जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स के अब तक किये गए कार्यों की तारीफ की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news