रायपुर

छोटी-छोटी बातों में चाकूबाजी, राजधानी में अपराधियों का खौफ, पुलिस की धरपकड़ तेज
14-Jun-2022 6:52 PM
छोटी-छोटी बातों में चाकूबाजी, राजधानी में अपराधियों का खौफ, पुलिस की धरपकड़ तेज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 जून। राजधानी में लगातार हो रही चाकूबाजी की घटनाओं से लोगों में दहशत बढ़ती जा रही है। बावजूद इसके  नाइट गश्त में पुलिस की धमक नजर नहीं आ रही है। पिछले दो सप्ताह से पुलिस शनिवार शाम से रात तक पैदल मार्च कर रही है और अपराधी गलियों में वारदात करते जा रहे हैं। बीते डेढ़ महीने के दौरान राजधानी और आसपास कुल 9 हत्याएं हो गई हैं।

बहरहाल सोमवार रात को राजधानी के सभी  राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित  एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट के अमले ने गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, संदिग्ध व्यक्ति,  एवं अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों की उनके घरों में जाकर धर पकड़ की।

 इस कार्रवाई में   कुल 217 गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों को थाना हाजिर करने के साथ ही 426 संदिग्ध निगरानी गुण्डा बदमाशों के घरों में भी जाकर तलाशी ली गई। गुण्डा बदमाशों को किसी प्रकार के भी अवैध गतिविधियों एवं कानून विरोधी गतिविधि में संलिप्त ना रहने की सख्त हिदायत दी गई। पुलिस ने एक बयान में कहा कि  गुंडे बदमाश एवं शरारती युवकों पर  लगातार कार्यवाही की जाती रहेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news