रायपुर

बड़ा नाला की दीवार टूटी, बारिश में भरेगा कुम्हार पारा में पानी
14-Jun-2022 6:56 PM
बड़ा नाला की दीवार टूटी, बारिश में भरेगा कुम्हार पारा में पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 जून। रमन मंदिर वार्ड के कुम्हारपारा मे बड़े नाला कि दीवार गिर गई है । जिसके कारण बरसात में जल भराव की गम्भीर समस्या हो सकती है।

सूर्यकांत राठौङ ने बताया की महापौर किरणमयी नायक के कार्यकाल मे 10वर्ष पूर्व उक्त नाला का निर्माण किया गया था ।किंतु बिना लोहा डाले कांक्रीट की दीवाल खड़ी कर दी गई थी ।इसके साथ ही नाले के तल को कांक्रीट नहीं किया गया था।जिसके कारण लगातार पानी के बहाव से मिट्टी कटते चली गयी जिसके कारण लगातार नाले की दीवाल गिरने लगी।नगर निगम में अधिकारीयों को लगातार आवेदन देने के बाद भी नये नाले के निर्माण में कोई कार्यवाही नहीं की गई।कुछ दिन पूर्व नाले की दीवार का बड़ा हिस्सा गिर गया।जिससे बरसात में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है ।उसके निदान के लिए जोन के अधिकारीयों एवं अपर आयुक्त को स्थल निरीक्षण कराया ।अधिकारीयों ने आनन फानन में जल भराव को रोकने के लिये बांस बल्ली के सहारे टीन की चादर लगाकर रेत की बोरी लगाकर अस्थायी दीवाल बनाने का कार्य तत्काल शूरू कराया।सूर्यकांत राठौङ ने कहा कि अधिकारीयों ने उन्हें आश्वस्त किया है की बरसात खत्म होते ही नाले का पक्का निर्माण कराया जावेगा।

इस  नाले में शहर के अमरदीप टाकीज से मौदहापारा स्टेशन रोड रेल्वे कालोनी रमन मंदिर फाफाडीह सहित शहर के  बड़े हिस्से के पानी की निकासी होती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news