रायपुर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण ढाई फीसदी से अधिक नए वेरिएंट से सचेत रहने की जरूरत- सिंहदेव
15-Jun-2022 8:51 PM
 प्रदेश में कोरोना संक्रमण ढाई फीसदी से अधिक नए वेरिएंट से सचेत रहने की जरूरत- सिंहदेव

रायपुर ,15 जून। प्रदेश में एक फिर से बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग में चिंता बढ़ गई है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेशवासियों से कहा है पिछले कुछ समय से देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में आई कमी के बाद पुन: संक्रमण बढ़ता दिख रहा है और इसके साथ ही साथ लोगों में कोरोना के प्रति सजगता में कमी आई है और सार्वजनिक जगहों पर सावधानी नहीं बरती जा रही है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही जांच और संक्रमण के मामलों पर कहा कि हालांकि पिछले सप्ताह की तुलना में प्रकरणों में 2.5 से 3 गुना बढ़ोतरी हुई है लेकिन संख्या अभी भी कम दिख रही है। पिछले सप्ताह में 71 प्रकरणों की तुलना में बीते सप्ताह से 193 प्रकरण पाए गए जो लगभग 2.5 से 3 गुना अधिक हैं। श्री सिंहदेव ने कहा कि अभी प्रदेश में संक्रमण की संख्या कम है लेकिन चौथी लहर की संभावनाओं की चर्चा को ध्यान में रखते हुए अत्याधिक सावधानी की आवश्यकता है, वहीं कोरोना के नए वेरिएंट भी आ रहे हैं हालांकि अभी तक यह ज्यादा खतरनाक नहीं हैं लेकिन इनके प्रति सजगता बरतकर सभी को सावधानी बरतनी होगी।

श्री सिंहदेव ने कहा कि पूर्व में 3 लहरों में स्वास्थ्य विभाग को कोरोना पर काबू पाने में प्रदेशवासियों का भरपूर सहयोग मिला है, उन्होंने कहा कि आज मैं पुन: अपील करना चाहूंगा कि हम सब सजगता से पूरी सावधानी बरतते हुए आम स्थलों में शारीरिक दूरी एवं मास्क का उपयोग अवश्य करें और टेस्टिंग से परहेज़ न करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news