रायपुर

महापौर ने शराब दुकान के बाहर देखी गंदगी, ठोंका 25 हजार जुर्माना
17-Jun-2022 5:54 PM
 महापौर ने शराब दुकान के बाहर देखी गंदगी, ठोंका 25 हजार जुर्माना

स्टेशन रोड में अचानक जांच कर सफाई के सख्त निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 जून। शराब दुकानों के बाहर पसरी गंदगी से आसपास के लोग खासे परेशान हैं। फाफाडीह, लाभांडी, लाखे नगर समेत तमाम दुकानों से गंदगी की शिकायतें आम है कि अब स्टेशन रोड के रास्ते में शराबियों की वजह से गंदगी ढेर खुद महापौर एजाज ढेबर ने पकड़ा है। मार्ग से गुजरते वक्त जैसे ही मेयर के काफिला ने टर्न लिया, सडक़ किनारे में कचरे का ढेर लगा हुआ था। गंदगी को लेकर महापौर ढेबर ने कर्मचारियों को आड़े हाथ लेकर तुरंत 25 हजार रुपये का जुर्माना ठोंका। आगे सफाई व्यवस्था बनाने सख्त चेतावनी दी। महापौर के औचक निरीक्षण के बाद दूसरे दुकानों में भी हडक़ंप मचा रहा। महापौर ने कहा अब जिन जगहों से शिकायतें मिलेंगी फौरन वहां पर कार्रवाई होगी। आबकारी विभाग के अफसरों पर भी कार्रवाई के लिए कहा जाएगा। गौरतलब है कि शहर में शराब दुकानों के बाहर अवैध रूप से चलने वाले चखना सेंटरों के बाहर शराबियों का जमावड़ा होने से डिस्पोजल, पानी पाऊच का ढेर जमा हो रहा है। खुले जगहों में प्लास्टिक के फैलने से वहां गंदगी पसरने लगी है। बारिश के दिनों में आसपास के लोगों के लिए इससे मुसीबत बढ़ सकती है। ऐसे में नगर निगम ने अब शहर की दुकानों में साफ सफाई के लिए सख्त निर्देश दिए हैं।

निगम को शिकायत का इंतजार

शहर के कई दुकानों में चखना सेंटरों से गंदगी पसर रही है, लेकिन निगम को अभी भी शिकायत का इंतजार है। जोन स्तर पर कार्रवाई का ग्राफ देखा जाए तो अमला सिर्फ अतिक्रमण हटाने में ही व्यस्त है। लेकिन चखना सेंटरों में बेकाबू होती गंदगी को लेकर सुस्ती बरत रहे हैं। चखना सेंटर और आहता को लेकर पहले ही आबकारी सर्किल अफसर चेतावनी दे चुके हैं।

अब होगी कार्रवाई

रास्ते से गुजरते वक्त गंदगी देखा। इसलिए तुरंत जुर्माना कार्रवाई की। अगर दूसरे शराब दुकानों के पास भी गंदगी मिली तो जरूर कार्रवाई करेंगे। आसपास के लोग शिकायत कर सकते हैं।

-एजाज ढेबर, महापौर

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news