रायपुर

तेंदुपत्ता संग्राहकों के खाते में सीएम बघेल ने डाले 34 करोड़
17-Jun-2022 5:57 PM
तेंदुपत्ता संग्राहकों के खाते में सीएम बघेल ने डाले 34 करोड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 जून। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्ष 2020 में हुए तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य के लिए 432 समितियों के 4 लाख 72 हजार संग्राहकों को आज 34 करोड़ 41 लाख रुपए की राशि प्रोत्साहन पारिश्रमिक के रूप में सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित की। कार्यक्रम में वन मंत्री  मोहम्मद अकबर, संसदीय सचिव चंद्रदेव राय, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा,  खनिज  निगम के अध्यक्ष  गिरीश देवांगन, अपर मुख्य सचिव वन एवँ जलवायु परिवर्तन विभाग  सुब्रत साहू, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवँ वन बल प्रमुख  राकेश चतुर्वेदी, सीईओ  (कैम्पा )  व्ही श्रीनिवास राव, प्रबंध संचालक राज्य लघु वनोपज संघ  संजय शुक्ला भी उपस्थित हैं।

प्रयोगशाला लोकार्पित

मुख्यमंत्री ने वन वृत्त स्तर पर रायपुर, बिलासपुर, कांकेर, जगदलपुर और सरगुजा में वनोपजों और उत्पादों के परीक्षण के लिए स्थापित प्रयोगशालाओं का लोकार्पण किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news