रायपुर

धर्म निरपेक्ष शब्द एक धोखा है-निश्चलानंद सरस्वती
17-Jun-2022 6:12 PM
धर्म निरपेक्ष शब्द एक धोखा है-निश्चलानंद सरस्वती

रायपुर, 17 जून। गोवर्धन पीठ पुरी के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने आज यहां कहा है कि क्ष प्रेस कॉन्फ्रेस, कहा - साढ़े तीन साल में भारत बनेगा हिन्दू राष्ट्र, मॉरिशस समेत 15 देश इंतजार में हैं। पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र घोषित हुआ तो ये 15 देश भी 1 साल के भीतर में हिंदू राष्ट्र घोषित हो जायेंगे।भारत हिंदू राष्ट्र घोषित हो इसमें आपत्ति क्या है?दुनिया में कोई वस्तु धर्म निरपक्ष नहीं।धर्म निरपेक्ष शब्द धोखा है।

शिर्डी के  साई बाबा के मुस्लिम होने के सवाल पर कहा किअगर साई बाबा मुस्लिम है तो किसी भी मस्जिद में उनकी मूर्ति स्थापित करा कर दिखाएं। उत्तर प्रदेश में बुलडोजर राजनीति पर कहा कि ज्ञकोई कार्यवाही पक्षपातपूर्ण नही होनी चाहिए।अगर कोर्ट कोई आदेश भी दे दे तो उसका पालन करना प्रांतीय सरकारों के विवेक के ऊपर निर्भर है। एक प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि मैं धर्म के साथ खड़ा हूं।आरएसएस और भागवत के साथ नही,। मक्का में भी महाकालेश्वर महादेव थे, इससे ज्यादा और क्या कहूं।

इससे पहले गुरूवार को शाम पं . दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित धर्मसभा में उन्होंने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा , धर्म के नाम पर हिंसा नहीं होनी चाहिए । हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते क्योंकि इससे समाज गलत दिशा में जाता है।  हिंद महासागर , हिंदकुश , हिंदी , हिंदू ये सब प्राचीन शब्द हैं। पुराण , ऋ गवेद में भी हिंदू शब्द का उल्लेख मिलता है ।

बता दें कि शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने साढ़े तीन साल में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की ठानी है । इसके लिए वे पिछले 6 माह से देश के विभिन्न राज्यों का दौरा कर हिंदुओं को जागृत कर रहे हैं । इसी सिलसिले में वे 7 दिन के लिए राजधानी रायपुर आए हैं । भारत को अब तक हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं करने के सवाल पर उन्होंने कहा , राजनीतिक दलों का दिशाहीन होना इसकी बड़ी वजह है । समाज में भी जागरूकता का अभाव है । इन्हीं बाधाओं को दूर करने के लिए हम समूचे भारत का भ्रमण कर रहे हैं । उन्होंने कहा , हमने सोच - समझकर ही कहा है कि भारत साढ़े तीन वर्षों में हिंदू राष्ट्र बन जाएगा । आप समीक्षा करिए । देखते रहिए । सहभागिता का परिचय भी दीजिए । दूधाधारी मठ के महंत डॉ . रामसुंदर दास , पीठ परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य पं . झम्मन शास्त्री समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और श्रद्धालु यहां मौजूद रहे । 1 दिन में 1 घंटे पूजा और 1 रुपए का सहयोग मांगा शंकराचार्य ने कहा , 1 दिन में 1 घंटे पूजा जरूर करें ।

नुपूर को समझाइश-कहने की समझदारी होनी चाहिए

नुपूर शर्मा विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि कब किसी को क्या कहने चाहिए ये समझदारी होनी चाहिए. स्वामी निश्चलानंद का कहना था कि यदि द्रौपदी ने दुर्योधन को अंधे का बेटा अंधा न कहा होता तो शायद महाभारत न होती. लेकिन उनके इस एक शब्द के कारण महाभारत हुई। इसी संदर्भ को उन्होंने नुपूर शर्मा विवाद से जोड़ा. हालांकि इसके बाद उन्होंने हंसते हुए ये भी कह दिया कि शायद इस युग में महाभारत की जरूरत हो ? लेकिन उन्होंने नुपूर शर्मा के बयान को सही नहीं ठहराया।

कवासी लखमा से कही ये बात: इस दौरान वहां मंत्री कवासी लखमा, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी मौजूद थे। पत्रकारवार्ता के बाद मंत्री लखमा आशीर्वाद लेकर बाहर निकले। तभी स्वामी निश्चलानंद के साथ आए अन्य आचार्यों ने दौड़ते हुए पुन: लखमा को बुलाया और कहा कि शंकराचार्य जी बुला रहे है। इस दौरान शंकराचार्य के साथ मौजूद प्रमुख आचार्य ने मंत्री लखमा से कहा कि शंकराचार्य जी बस्तर क्षेत्र में एक भव्य कार्यक्रम करना चाहते है। इसके लिए उन्होंने एक प्रारूप बनाने का भी निवेदन किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news