रायपुर

डा. अनिता सेन को रागेश्री, भीमपलासी और मारवा से रागांजलि दी बच्चों ने
17-Jun-2022 6:15 PM
 डा. अनिता सेन को रागेश्री, भीमपलासी और मारवा से रागांजलि दी बच्चों ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 जून। कमलादेवी संगीत महाविद्यालय  में स्व. डा. अनिता सेन की स्मृति में सांगीतिक आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने डॉ अनिता सेन की रचनाओं को  प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना एवं  कुलगीत से हुआ । जिसकी रचना डॉ. अनीता सेन ने की थी, एवं निर्देशन डॉ. एम.श्रीराम मूर्ति ने किया। इसके पश्चात राग रागेश्री में छोटा ख्याल च्च्बिन साजना श्रृंगार ना भावेज्ज्,  एवं तराना को कु. ऋ तु चंद्राकर ने गाया, कु. मीनाक्षी साहू ने राग भीमपलासी की रचना जावो जावो पिया, एवं शशांक साहू ने राग मारवा में छोटा ख्याल च्च्एक बार मन मे बस ठान लो, सुर का ध्यान लगावो ,एक बार यदि सही सुर लगे,गाकर दर्शन पावो, यह प्रस्तुत किया  हारमोनियम में  डॉ. दीपक बेड़ेकर ने और तबले पर हरि पटेल ने संगति की। इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि खैरागढ़ विश्वविद्यालय के पूर्व एवं प्रथम कुलसचिव डॉ. डी. के. घोष ने डॉ. श्रीमती अनीता सेन से जुड़ी हुई कई बातों को विद्यार्थियों को बताकर उनका मार्गदर्शन किया ।

समिति के उपाध्यक्ष  अजय तिवारी एवं सचिव श्रीमती शोभा खंडेलवाल ने डॉ. डीके घोष का श्रीफल एवं शॉल देकर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आरती सिंह , आभार प्रदर्शन प्राचार्य डॉ. विद्यानाथ सिंह ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news