रायपुर

झाडू-पोछा शिक्षक और बच्चों के हाथों में 47 हजार सफाई कर्मी बेमुद्दत हड़ताल पर
17-Jun-2022 6:23 PM
झाडू-पोछा शिक्षक और बच्चों के हाथों में 47 हजार सफाई कर्मी बेमुद्दत हड़ताल पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 जून। स्कूल सफाई कर्मचारी संघ ने पुन: आंदोलन प्रारंभ कर दिया है। इन कर्मियों ने शुक्रवार को दोपहर बूढ़ातालाब में आधा डूबकर प्रदर्शन किया।  ब्लॉक तहसील जिला स्तर से जारी आंदोलन शीघ्र राजधानी कूच करने की तैयारी में है।

संघ के प्रांत अध्यक्ष संतोष खांडेकर, संरक्षक तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा एवं मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा ने बताया है कि स्कूल सफाई कर्मचारियों के साथ शासन द्वारा की जा रही वादाखिलाफी एवं दमनात्मक कार्यवाही से सरकार के प्रति विश्वास समाप्त हो गया है। समिति के अध्यक्ष कमलप्रीत सिंह के स्थानांतरण के बाद डॉ एस भारतीदासन मुख्यमंत्री के सचिव भी हैं। स्कूल शिक्षा सचिव के प्रभार में भी है। किंतु नियमितीकरण के वादे को भूल कर सरकार अंशकालिक से पूर्णकालिक तक नहीं कर पा रही है। ऐसी स्थिति में विकासखंड तहसील जिला स्तर से आंदोलन की 16 जून से शुरुआत करते हुए, हर जिलों से राजधानी जुलाई माह में कूच करने की तैयारी है। आगामी 5 जुलाई स्कूल सफाई कर्मचारी और सरकार के भविष्य का निर्णय आर पार की लड़ाई के रूप में लेंगे।

कुछ स्कूल सफाई कर्मचारी जिन्हें सेवा समाप्त की अधिकारी धमकी दे रहे हैं वे स्वयं सेवा से त्यागपत्र देने के लिए भी गंभीरता से विचार कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सीधे हस्तक्षेप कर इन अल्प वेतनभोगी आरक्षित अनियमित स्कूल सफाई कर्मचारियों के नियमितीकरण पूर्णकालिक करने का निर्णय लेने की मांग सभी जिला तहसील विकासखंड अध्यक्षो ने की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news