रायपुर

सीएम बघेल के फैसले के विपरीत आफलाइन परीक्षा लेने की तैयारी
17-Jun-2022 6:26 PM
 सीएम बघेल के फैसले के विपरीत आफलाइन परीक्षा लेने की तैयारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 जून। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविधायालय के  छात्रों का आंदोलन जारी है। छात्रों ने आज विश्वविद्यालय के गेट के बाहर ही प्रदर्शन किया। साथ ही एनएसयूआई ने छात्रों की तरफ से सीएम बघेल को ज्ञापन सौंपा। छात्र चार दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। कुलपति प्रो. सिंह परीक्षा ऑफलाइन लेने पर अड़े हुए हैं। छात्रों की शिकायत है कि शिक्षकों व कुछ नेताओं के द्वारा  डराया जा रहा है। ये विश्वविधायालय छतीसगढ़ राज्य सरकार के फैसले ऑनलाइन परीक्षा का उलंघन कर ऑफ़लाइन परीक्षा करा रही है। इसके विरोध में समस्त छात्र धरना दे रहे है। फिर भी यहाँ ऑनलाइन परीक्षा नहीं ली जा रही जबकि पूरे प्रदेश के सरकारी व प्राइवेट सभी संस्थाओं में ऑनलाइन के माध्यम से ही परीक्षा ली गयी है। यहाँ ऑफ़लाइन इसलिए कराया जा रहा है ताकि छात्रों का बैक लगा कर  अवैध वसूली की जा सके । और  जब छात्र माँग  आनलाइन परीक्षा की कर रहे है तो ऑफ लाइन करा रहे है इसका लिखित में जवाब दें। आप राज्य सरकार के खिलाफ जा के ये कदम उठा रहे है फिर भी ये संस्था कोई जवाब नहि दे रही है। इस पर  छात्र आज  धरना देंगे और सीएम बघेल को भी ज्ञापन देंगे। सभी छात्रों को अलग अलग तरीक़ों से भयादोहन किया जा रहा है। सबको भडक़ाया जा रहा है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news