रायपुर

घरेलू गैस से कमर्शियल टंकी बनाने का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार
18-Jun-2022 5:41 PM
घरेलू गैस से कमर्शियल टंकी बनाने का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार

पुलिस की छापेमारी में 72 सिलेंडर बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 जून। घरेलू सिलेंडर से कमर्शियल टंकी बनाकर अवैध कमाई करने लाभांडी में एक बड़े ठिकाने का खुलासा हुआ है। अवैध कारोबार की सूचना पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की जहां से 72 नग सिलेंडर बरामद हुआ। मामले में दो आरोपी को पकड़ा गया। तेलीबांधा पुलिस ने शुक्रवार देर शाम यह कार्रवाई की। सूरज नगर लाभांडी विकास शर्मा के घेरादार प्लाट से आरोपी संदीप जैन एवं विकास शर्मा के अवैध रूप से घरेलू सिलेंडर से कामर्शियल गैस सिलेंडर मे वैल्युम मशीन से गैस रिुफलिंग करते बड़ा स्टॉक जब्त किया गया।

गैस सिलेंडर के साथ में 02 नग वैल्युम मशीन, बिजली बोर्ड, वायर व अन्य उपकरण पाना व पेचकस बरामद होने के बाद आरोपियों के खिलाफ में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया।

आरोपी संदीप जैन निवासी रिद्धी सिद्धी रेसीडेंसी मकान नंबर 41 थाना तेलीबांधा मूलतया जोधपुर राजस्थान का रहने वाला है। उसके सहयोगी विकास शर्मा का स्थाई ठिकाना आदर्श चौक थाना डीडी नगर रायपुर में है। आरोपी संदीप जैन से भारत गैस कंपनी का घरेलु गैस सिलेंडर 05  नग भरा हुआ एवं खाली गैस सिलेंडर 15 नग, इंडेन गैस कंपनी का खाली घरेलु गैस सिलेडर 05 नग, भारत गैस कंपनी का कार्मिशियेल गैस सिलेंडर 02 नग, इंडेन गैस कंपनी का कार्मिशियल गैस सिलेंडर 25 नग वेक्युम मोटर पम्प (गैस रिफलिंग का पाईप लगा हुआ) एवं गैस सिलेंडर में लगाने का उपक्रम 01 नग, रिुफलिंग हेतु सिलेंडर में लगाने का औजार 01 नग, 01 नग पाना, 01 पेचकस कीमती जब्ती हुआ है।

आरोपी विकास शर्मा से रिलायंस गैस कंपनी कार्मिशियेल गैस सिलेंडर खाली 14 नग एवं रिलायंस गैस कपंनी का खली घरेलू गैस सिलेंडर 03 नग, छ.ग. कामिशिर्यल गैस सिलेंडर 03 नग, रसीद बुक 04, बिजली बोर्ड एवं वायर एवं एक वैक्युम मोटर पंप पाईप बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक सूचना मिलने पर टीआई भावेश गौतम की अगुवाई में  सउनि अतुलेश राय, आरक्षक  विपुल सिंह, आरक्षक दानेश्वर वर्मा, कमलेश राजपूत ने छापेमारी कार्रवाई करते मामले का खुलासा किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news