रायपुर

धर्म के नाम पर अशांति फैलाने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई-आलोक
18-Jun-2022 6:49 PM
धर्म के नाम पर अशांति फैलाने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई-आलोक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 जून। विश्व हिन्दू परिषद के सेवा विभाग की राष्ट्रीय बैठक शनिवार को निरंजनदास धर्मशाला शुरू हुई। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार ने पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने पिछले दिनों हुए नूपूर डिबेट मामले को लेकर कहा की देश में अभिव्क्ति की आजादी है नूपूर ने एक चैनल के डिबेट में जो कहा जिसकी न्यायिक जांच भी की जा रही है। कुछ लोग जो देश कानून को नहीं मानने वालों ने देश में अशांति फैलाने का काम किया है।

विश्व हिन्दू परिषद देश में अशांति फैलाना नही चाहती बजरंग दल ने नुपूर की सुरक्षा की मांग को लेकर शांतिपूवर्वक प्रदर्शन किया है। और न्यायलय से दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

श्री कुमार ने कहा कि  नामाज के बाद  मुस्लिम समाज के लोगों ने मस्जिद से निकल कर तोडफ़ोड़ और दंगे जैसा माहौल बनाया। देश में समाजिक और धार्मिक सौहाद्रता को बिगाडऩे का काम किया। जिसका विहिप निंदा करता है। सरकार इनपर लगाम नहीं लगाती। आज सरकारें मस्जिदों को चंदा दे रही हैं उसका संचालन कर रही है । और हिन्दू मंदिरों पर प्रशासनिक कर वसूल करती है। जिसका देश में गलत उपयोग हो रहा है। सरकारों को मंदिरों से टैक्स लेने का कोई अधिकार नही है। कुमार ने कहा कि जुमे की नमाज के बाद उपद्रव फैलाना ठीक नहीं है।  उन्होंने भूपेश सरकार के गोधन योजना और राम वन गमन पथ योजना की तारीफ की।

विहिप ने 12 क्षेत्र और 44 प्रांत केंन्द्र के माध्यम से संस्कार और सशक्त हिंदू समाज बनाने के उद्देश्यों की पुण्य भावना से कार्य कर रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news