रायपुर

तीसरी रेललाइन के कार्य की वजह से रद्द रहेंगी ट्रेनें
18-Jun-2022 6:52 PM
तीसरी रेललाइन के  कार्य की वजह से रद्द रहेंगी ट्रेनें

रायपुर, 18 जून। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अनूपपुर-अमलाई सेक्शन में तीसरी रेललाइन विद्युतीकृत का कार्य  20 से 26 जून (सात दिन ) तक किया जायेगा । इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी।       

इस वजह से  कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। यानी जोन ने ट्रेनों को रद्द किया है। इन ट्रेनों के नंबर और नाम इस प्रकार हैः-

19 से 25 जून  तक  18257 बिलासपुर –चिरिमिरी एक्सप्रेस।

20 से 26 जुन, तक 18258 चिरिमिरी -बिलासपुर एक्सप्रेस।

25 जून को  20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस  ।

26 जून को  20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस।।

23 जून को 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस।

26 जून  को 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस। ।

19 जून को 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस ।
 
22 जून,  को 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द  ।

21 जून को गाडी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द।

23 जून12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस।

20, 23 एवं 25 जून को 12823 दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस।

21, 24 एवं 26 जून को 12824  निजामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस।

22 एवं 24 जून 18201 दुर्ग-नौतनवा। ।

24 एवं 26 जून को 18202 नौतनवा-दुर्ग  एक्सप्रेस ।

19 एवं 21 जून को 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस।

20 एवं 22 जून, 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस। 

19 से 26 जून, तक 15231 बरौनी –गोंदिया  एक्स्प्रेस।।

20 से 27 जून, तक गोंदिया  15232 गोंदिया-बरौनी   एक्सप्रेस।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news