रायगढ़

युवती की नहाते ली तस्वीर, ब्लैकमेल, मामला दर्ज
19-Jun-2022 4:57 PM
युवती की नहाते ली तस्वीर, ब्लैकमेल, मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 जून। 
मेहमानी में आए रिश्तेदार युवक के द्वारा युवती का नहाते समय आपत्तिजनक फोटो लेकर ब्लैकमेल कर रूपये मांगने के मामले में पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट  का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 जून को थाना कोतरारोड़ में थानाक्षेत्र की युवती द्वारा उसके घर आये रिस्स्तेदार द्वारा उसके नहाते समय छिपकर ली गई तस्वीरों के जरिये रूपये मांगकर ब्लैकमेलिंग करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।

उन्होंने बताया कि जौनपुर उत्तरप्रदेश में रहने वाले परिचित रिस्तेदार से फेसबुक के माध्यम से फ्रेंडशिप हुआ। रिस्तेदार होने के कारण युवक सितम्बर 2021 में घर आया था, इस दौरान छिपकर उसने नहाते वक्त अपने मोबाइल पर फोटो ले लिया और कॉल कर शादी करने के लिए कहता और मिलने के लिए बोलता था, इंकार करने पर फोटो को वायरल करने की धमकी देता था। युवती बताई कि इज्जत प्रतिष्ठा के डर से उससे मिली, फिर वह रूपयों की मांग करने लगा। युवक बदमाश किस्म का होने से उससे बातचीत बंद कर अपने परिजनों को बताई। परिजन भी उसको समझाए फिर कुछ दिन बाद फिर से युवक बात करने व मिलने के लिये ब्लैकमेल करने लगा और फोटो वायरल कर शादी नहीं होने दूंगा कहकर धमकी देने लगा।

युवती ने बताया कि आरोपी युवक उसके दो जगहों से आये रिस्ते तोड़वा दिया है और समाज में बदनाम करने का बार-बार धमकी देता है। युवती के रिपोर्ट पर थाना कोतरारोड़ में आरोपी पर उद्दापन एवं आईटी एक्ट का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है, जल्द आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम दिगर प्रांत रवाना होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news