रायपुर

महिला समेत चोर गिरोह का राजधानी में धावा
19-Jun-2022 5:46 PM
महिला समेत चोर गिरोह का राजधानी में धावा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर,19 जून। शहर में बढ़ते चोरी के मामले के बीच एक महिला गेंग के सक्रिय होने का पता चला है । मामले में मोवा थाना पुलिस ने एक महिला समेत कुछ उसके सहयोगी को हिरासत में लिया है, जहां चोरी का खुलासा हुआ है । राजधानी में घुमन्तु गैंग की एक महिला समेत 2 नाबालिग पकडे गये हैं । मोवा इलाके के आदर्श नगर में महिला लेक्चरर जयश्री जायसवाल को कमरे में बंदकर वारदात को अंजाम देते हुए, चोरी करने का पता चला है । 

थाना में पहुची शिकायत के मुताबित घर की महिला की सूझबूझ से पड़ोसियों ने शातिर गेंग को धर दबोचा । महिला लेक्चरर जयश्री जायसवाल के पति टीसी जायसवाल घर का दरवाजा खुला छोडक़र निकल गये थे । शातिर महिला चोर ने दरवाजा खुला देखकर घर मे घुसी । हॉल में छानबीन करने के बाद वह दुसरे कमरे पहुची जहा अलमारी रखा हुआ था । शातिर महिला ने उस अलमारी के लॉकर को तोड़ कर वहां से नकदी समेत जेवरात चुरा लिए ।

जब महिला चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार होने की फिराक में थी उसी वक्त घर के कुछ लोगो ने उसे देख लिया । जब तक महिला चोरी की वारदात को अंजाम दे पाती इसकी जानकारी पुलिस को भी हो गई । मोवा थाना पुलिस ने तुरंत जांच दल रवाना कर संदेहीयो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की । इसके बाद पुरे मामले का खुलासा हो सका।

गुढय़िारी क्षेत्र में मिला अहम सुराग

महिला समेत बच्चों के साथ चोरी करने वाले इस गैंग के बारे में गुढय़िारी क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज से एक अहम सुराग मिला था। पुलिस ने घुमंतू प्रवृत्ति के लोगों की छानबीन के लिए रायपुर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में जांच पड़ताल शुरू की। पंडरी से जाने वाले मुख्य मार्ग में सीसीटीवी फुटेज खंगाले। गुढय़िारी में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिल चुका था और पंडरी के रास्ते में जो फुटेज बरामद हुए उसमें मिलान करने के बाद आरोपियों की शिनाख्त ही पूरी हो गई। पुलिस ने तुरंत संदेही महिला और उसके साथ जुड़े हुए लोगों को हिरासत में लिया।

सूने मकानों को साथ रहे निशाना

शहर में अब तक चोरी की जितनी वारदातें हुई हैं उसमें बाहरी गिरोह का हाथ है। पुलिस के पास दर्ज चोरी की शिकायतों में 6 महीने के भीतर करीब 24 से ज्यादा मामले हैं जिसमें चोरी का खुलासा नहीं हो पाया है। एक बड़ा मामला साईं माटी का डकैती कांड का भी है जिसे पुलिस ने आदतन चोरों पर निगाहें फेर कर जांच पड़ताल शुरू की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news