रायपुर

जुनेजा ने श्यामनगर में 44 लाख के विकास कार्य शुरू कराया, गार्डन बनेगा नया
19-Jun-2022 5:53 PM
जुनेजा ने श्यामनगर में 44 लाख के विकास कार्य शुरू कराया, गार्डन बनेगा नया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 जून। रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने श्याम नगर क्षेत्र के रहवासियों से भेट मुलाकात की। नल जल योजना के तहत नल कनेक्शन को लेकर शिकायत प्राप्त हुआ जिसमें नगर निगम अधिकारियों को  निर्देशित कर सर्वजनिक जगहों पर कनेक्शन देने के लिए कहा।

जुनेजा ने स्मार्टसिटी प्रोजेक्ट के अंर्तगत अपने क्षेत्र के 10 से अधिक तालाब  एवम गार्डन सौंदयिकर्ण व जीर्णोद्धार के लिए स्थान चिन्हांकित किए जिमसें से श्यामनगर क्षेत्र के महाराणा प्रताप गार्डन का क्षेतवासियो के साथ भूमिपूजन किया।

यह गार्डन सौंदर्यीकरण लगभग 44 लाख रु की लागत से तैयार होगी जिसमें पेवर्स पाथवे जीर्णोद्धार, बच्चों के मानसिक व शाररिक विकास के लिए ओपन जिम व झूले , योगा क्षेत्र व चबूतरा जीर्णोद्धार कार्य किया जाएगा इस अवसर पर एल एन मिश्रा, आर पी पटले,एस सी झा, आर एल दुबे ,प्रमोद तिवारी, सुनील श्रीवास्तव, संतोष गवाई, तरुणेश परिहार ,धन्नू गुप्ता,हेमंत मुदलियार,योगेश वैसवा? गोपाल माझी, इस्लाम नायकएल बी एस यू पी कॉलोनी से रसिक बाघ, भास्कर नायक, आनंद नायक ,रासदुमेर बाघ ,महेन्द कर्मा ,तुला राम बाघ,करफूला नायक ,मेघनाथ महानंद,गोपाल सोना ,मंगल सोना,विजय नायक ,नवीन निहाल ,देवदास महानंद संदीप ,तोनु बाघ ,बेनर बाघ दीपक पाठक , मंजीत सिंह प्रमुख: रूप से उपस्थित थे

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news