रायगढ़

रेप करने में हुए असफल तो कर दी हत्या, 3 बंदी
19-Jun-2022 5:58 PM
रेप करने में हुए असफल तो कर दी हत्या, 3 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 जून।
रायगढ़ में हुई युवती की हत्या का खुलासा हो गया है। आरोपी युवती का बलात्कार करने की नीयत से घर में घुसे थे। युवती ने जब विरोध किया तो पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञात हो कि 14 जून की दोपहर 23 वर्षीय युवती की घर में लाश मिली थी।  

रविवार को एडिशनल एसपी लखन पटले ने प्रेसवार्ता में बताया कि आरोपी रामभरोसे चौहान युवती पर लंबे समय से बुरी नीयत रखता था। 14 जून को युवती अपनी माँ को छोडक़र घर वापस आई। इसी दौरान रामभरोसे (26)अपने दो साथी गोपाल उर्फ नानू साहू (19 ), मित्रभानु उर्फ मोनू सोनवानी (19 ) तीनों निवासी बोईरदादर रायगढ़ के साथ युवती का पीछा करते उसके घर पहुंच गया।

युवती मोबाइल पर बात कर रही थी। इसी दौरान आरोपी घर में घुसे और युवती के साथ जोर-जबरदस्ती करने लगे। शोर मचाने पर आरोपी रामभरोसे घर के बाहर से ही पत्थर लेकर आया और सिर कुचलकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने युवती के मोबाइल से ही उसकी नग्न तस्वीर ली। इसके बाद मौके से फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार युवती और उसकी मां के मोबाइल पर एक ही जीमेल एकाउंट है, इसलिए मोबाइल में ली गई तस्वीर सीधे युवती की माँ के मोबाइल में भी गूगल फोटोज में सेव होता था। यहीं से पुलिस को पहला सुराग मिला और पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया।  

पुलिस डॉग रूबी की मदद से आरोपी का झूठ पकड़ाया
आरोपी रामभरोसे ने मर्डर के बाद अपनी पूरी प्लानिंग बना ली थी। अपराध से खुद को अलग करने के लिए वह घटना के बाद सीधे कुत्ता लेने के बहाने किरोड़ीमल की ओर चला गया था। इसके लिए वह पुलिस के सामने सबूत भी पेश कर रहा था।

सीसीटीवी फुटेज में आरोपी मृतका के घर के पास दिखाई दे रहा था, इसलिए पुलिस ने संदेहियों के साथ उसे खड़ा किया। पुलिस डॉग रूबी को जब भी साक्ष्य सुंघाए गए, वह हर बार आरोपी रामभरोसे के पास ही पहुंची। जिससे पुलिस ने आरोपी की डिटेल निकाली और उससे जुड़े अन्य सबूत इकठ्टे किये।  

बलात्कार-हॉफ मर्डर में जेल जा चुका है आरोपी
एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि आरोपी रामभरोसे पर चक्रधरनगर थाने में कई प्रतिबंधात्क कार्रवाई व 376, हत्या का प्रयास, पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया गया था।  आरोपी बलात्कार, पॉक्सो एक्ट मामले में जेल जा चुका है। आरोपी क्षेत्र का नामी बदमाश था। आये दिन लोगों को नकली गन दिखाकर डराने-धमकाने की जानकारी पुलिस को मिली।

पचधारी में फेंका मोबाइल
आरोपियों ने घर से निकलने के दौरान युवती का मोबाइल और पर्स ले लिया था। मोबाइल को उन्होंने पचधारी में फेंक देने की बात कही। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर कई बार साक्ष्य तलाशने की कोशिश की लेकिन मोबाइल नहीं मिला, जिसकी तलाश जारी है।

इस टीम ने पकड़े आरोपी
एएसपी लखन पटले के मार्गदर्शन तथा सीएसपी दीपक मिश्रा के नेतृत्व में बनाये गये टीम में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर, थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक अमित शुक्ला, चैकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक हर्षवर्धन बैस, थाना प्रभारी चक्रधरनगर उप निरीक्षक दिनेश बोहिदार, थाना चक्रधरनगर के प्रधान आरक्षक सतीश पाठक, लोमेश राजपूत, हेम प्रकाश सोन, आरक्षक विक्कु सिंह, चन्द्र कुमार बंजारे, संदीप मिश्रा, श्वेत बारीक, सुशील यादव, महिला आरक्षक राधा टोप्पो, अनिता बेक, आरक्षक हरीश पटेल, धनुर्जय बेहरा  तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक प्रशांत पंडा, धनंजय कश्यप, बृजलाल गुर्जर महिला आरक्षक मेनका चौहान शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news