रायपुर

29 की हड़ताल के लिए प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने बनाई रणनीति
19-Jun-2022 5:58 PM
 29 की हड़ताल के लिए प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने बनाई रणनीति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 जून। छत्तीसगढ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांतीय प्रबंधकारिणी की बैठक रविवार को दोपहर  कर्मचारी भवन में आयोजित की गई। इस बैठक में संघ के प्रांताध्यक्ष विजय कुमार झा के 30 जून को सेवानिवृत्त होने के पूर्व संघ के पंजीकृत संविधान के प्रावधान के अनुरूप विधिवत् निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति, सप्तम् प्रांतीय अधिवेशन हेतु स्थान का चयन, संगठनात्मक चर्चा के अतिरिक्त 29 जून को प्रस्तावित छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतव्यापी जिला स्तरीय महारैली के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

 बैठक में संघ के प्रमुख संरक्षक पी.आर.यादव, संरक्षक शालिक सिंह ठाकुर सहित कार्यकारी प्रांताध्यक्ष अजय तिवारी, महामंत्री उमेश मुदलियार सहित प्रदेश के सभी जिला, तहसील, विकासखण्डों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व प्रांतीय पदाधिकारी, संभागीय अध्यक्ष, विभागीय संयोजक सहित सहयोगी संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए।

इस बैठक में प्रांताध्यक्ष के सेवानिवृत्ति उपरांत प्रांताध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया, जिलों में सदस्यता अभियान, निर्वाचन हेतु जिला व स्थान का निर्धारण उपस्थित प्रतिनिधियों के परामर्श से किया जाएगा। इसके अतिरिक्त संगठनात्मक चर्चा के अंतर्गत् राजधानी में धरना, प्रदर्शन व लोकतांत्रिक मौलिक अधिकारों पर रोक, लंबित 17 प्रतिशत् मंहगाई भत्ता व गृह भड़ा भत्ता केन्द्रीय कर्मचारियों के समान प्रदान करने, अनुकंपा नियुक्ति पर 10 प्रतिशत् सीमा बंधन तृतीय श्रेणी के पदों पर पुन: 31 मई 22 से लागू किए जाने को स्थाई रूप शिथिलीकरण, अनियमित कर्मचारियों के नियमितिकरण, पिंगुआ कमेटी का रिपोर्ट शीध्र प्रस्तुत करने, वेतन विसंगतियां दूर करने, पदोन्नति, क्रमोन्नति समय सीमा में प्रदान करने, जिलों में रिक्त अध्यद्वक्ष के पदों पर निर्वाचन करने, निर्वाचन पूर्व सदस्यता अभियान व निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति संबंधी चर्चा की की गई।

संघ के संभागीय अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रांतीय सचिव विश्वनाथ ध्रुव, सी.एल.दुबे, विमल चंद्र कुण्डू, नरेश वाढेर, सुरेन्द्र त्रिपाठी, रविराज पिल्ले, कुंदन साहू, शरद काले, गजेन्द्र श्रीवास्तव, टार्जन गुप्ता, प्रमोद पाण्डेय, दिनेश मिश्रा, जगन्नाथ भारद्वाज, प्रवीण ढिढवंशी, संतलाल साहूू होरीलाल छेद्इया, रत्नाकर साहू, आदि  नेताओं ने अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news