रायपुर

लखना गांव में हुएअंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी
19-Jun-2022 7:18 PM
लखना गांव में हुएअंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी

हत्या का आरोपी

घर में होती महिला की पड़ोसी ने ही की हत्या, गिरफ्तार

रायपुर, 19 रायपुर। पुलिस ने गोबरानवापारा थाने के  ग्राम लखना में एक माह पहले हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। इस घटना में  मृतिका का पड़ोसी ही आरोपी निकला। और  रोज-रोज गाली गलौच कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करना, हत्या का कारण बना। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार,  खोरबहरा राम निषाद ने थाना गोबरानवापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया था  कि उसकी बुआ केशर बाई निषाद पति स्व. कार्तिक राम निषाद उम्र 57 साल निवासी जोगीबाबा पारा, अपने अकेले रहती थी। 20 मई को केशर बाई  रात में अपने घर में सोई थी। 21 मई को प्रातः 08.00 बजे तक वह  सोकर नही उठने पर प्रार्थी ने जाकर देखा तो केशर बाई निषाद मृत अवस्था में अपने बिस्तर पर पड़ी थी। गले के बायें तरफ में खरोंच कालापन का निशान था। मृतिका के शाॅर्ट पी.एम. रपोर्ट में डाॅक्टर द्वारा मौत गला दबाने पर दम घुटने से मृत्यु होना लिखा था। इस पर अज्ञात आरोपी के  गोबरानवापारा पुलिस ने धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू की।

पुलिस  टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी एवं घर के अन्य सदस्यों तथा आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ की गई । मुखबीर लगाने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।

इसी  दौरान टीम  को जानकारी प्राप्त हुई कि  मृतिका के पड़ोस में रहने वाले देवराज यादव का मृतिका से पुरानी बातों को लेकर हमेशा विवाद होता था। इस पर पुलिस  टीम के सदस्यों ने देवराज यादव के संबंध में जानकारी एकत्र करना प्रारंभ किया । इसी दौरान  जानकारी मिली कि देवराज यादव देर रात्रि मृतिका के घर के आस-पास संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा गया था‌ इस पर  देवराज यादव को पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर  पूछताछ करने पर उसने  हत्या  करना स्वीकार किया। देवराज  ने  बताया कि मृतिका केशर बाई निषाद देवराज यादव एवं उसके परिवार के लोगों को रोज रोज गाली गलौच कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी । इससे  परेशान होकर देवराज  मौका पाकर घर घुसा और  सोई हालत में केशर बाई की  गला दबाकर हत्या कर दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news