रायपुर

डाटा साइंस वर्तमान समय का सबसे महत्वपूर्ण विषय-प्रो. वर्मा
20-Jun-2022 6:44 PM
डाटा साइंस वर्तमान समय का सबसे महत्वपूर्ण विषय-प्रो. वर्मा

रायपुर, 19 जून। छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन विप्र कला, वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में कंप्यूटर एवं साइंस विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन रविवि के कुलपति प्रो. के.एल. वर्मा ने किया। प्रो. वर्मा ने कहा डाटा साइंस की आवश्यकता वर्तमान समय में दुनिया में सबसे ज्यादा  है। वर्तमान समय में पूरे विश्व की सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और विज्ञान की सारी गतिविधियां डाटा एनालिसिस पर निर्भर है। निश्चित ही सम्मेलन में परिचर्चा से विद्यार्थियों को लाभ पहुंचेगा और डाटा साइंस एवं डाटा एनालिसिस के नए आयामों से परिचय प्राप्त होगा।

इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य डॉ मेघेश तिवारी ने बताया कि कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य समसामयिक विषयों पर विद्यार्थियों को नई खोजों और विचारों से परिचित कराना है। प्रथम तकनीकी सत्र में विषय विशेषज्ञ ऑफलाइन मोड मे डॉ .अमितेश झा सेंट्रल यूनिवर्सिटी बिलासपुर ने अपने व्याख्यान में आज की युग में डाटासाइंस का महत्त्व,इमेज क्लास किशन की सहायता से किसी भी ऑब्जेक्ट को पहचानना,किसी भी ऑफ चिट को देखकर किसी भी नागरिक की पहचान करना,लर्निंग के साथ-साथ इंटेलिजेंस, डाटा साइंस में समय समय पर हुए बदलाव को अपनाना आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारियां दी।

द्वितीय सत्र ऑनलाइन मोड में डॉ. दीपक देवांगन (असिस्टेंट प्रोफेसर आईटीआर ओडीशा) ने अपने व्याख्यान में यातायात में भारी गाडिय़ों की संख्या के माध्यम से डांटा साइंस का प्रयोग करना,सेंसर का प्रयोग डाटा साइंस के माध्यम से करना, विजन सेंसर की सहायता से किसी भी गाडिय़ों को डाटा साइंस का प्रयोग करते हुए इंटेलिसाइंस प्रदान करना आदि प्रक्रियाओं से अवगत कराया। सम्मेलन का संचालन संयोजक मोहित श्रीवास्तव एवं डॉ कंचन मिश्रा ने किया। सम्मेलन की द्वितीय दिवस के प्रथम तकनीकी सत्र में डॉ अनिर्बान मित्रा (एसोसिएट प्रोफेसर एमिटी यूनिवर्सिटी कोलकाता) द्वारा ऑनलाइन मोड में व्याख्यान दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news