रायपुर

17 जुलाई को दुर्ग में होगा कर्मचारी संघ का चुनाव
20-Jun-2022 6:54 PM
17 जुलाई को दुर्ग में होगा कर्मचारी संघ का चुनाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 जून। छत्तीसगढ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ की प्रांतीय प्रबंधकारिणी की बैठक कल रविवार को कर्मचारी भवन में हुई। इस बैठक में संघ के प्रांताध्यक्ष विजय कुमार झा के सेवानिवृत्त उपरांत संघ के प्रांताध्यक्ष का निर्वाचन के लिए प्रांतीय अधिवेशन दुर्ग जिले में 17 जुलाई को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। संघ के मुख्य संरक्षक पीआर यादव को प्रांतीय निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया। साथ ही जिलों में रिक्त जिला अध्यक्षों के पदों पर निर्वाचन कराने, सदस्यता अभियान तत्काल प्रारंभ करने का भी निर्णय लिया गया। इस अवसर पर संरक्षक शालिक सिंह ठाकुर, प्रांताध्यक्ष विजय कुमार झा विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में एकमतेन आगामी 29 जून को प्रस्तावित छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतव्यापी जिला स्तरीय महारैली को सफल बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया।

संघ के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष अजय तिवारी एवं महामंत्री उमेश मुदलियार ने बताया है कि बैठक में संगठनात्मक चर्चा के अंतर्गत् राजधानी में धरना, प्रदर्शन व लोकतांत्रिक मौलिक अधिकारों पर रोक, लंबित 17 प्रतिशत् मंहगाई भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता केन्द्रीय कर्मचारियों के समान प्रदान करने, अनुकंपा नियुक्ति पर 10 प्रतिशत् सीमा बंधन तृतीय श्रेणी के पदों पर पुन: 31 मई 22 से लागू किए जाने को स्थाई रूप शिथिलीकरण, अनियमित कर्मचारियों के नियमितिकरण, पिंगुआ कमेटी का रिपोर्ट शीध्र प्रस्तुत करने, वेतन विसंगतियां दूर करने, पदोन्नति, क्रमोन्नति समय सीमा में प्रदान करने, जिलों में रिक्त अध्यद्वक्ष के पदों पर निर्वाचन करने, निर्वाचन पूर्व सदस्यता अभियान प्रारंभ करने पर मैराथन बैठक में सभी जिलों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। उपस्थित प्रतिनिधियों संध के मुखपत्र ‘‘कर्मचारी संदेश‘‘ जो कोरोना काल से प्रकाशित नहीं हो पाई है, उसे प्रकाशित कराने हेतु सभी की सक्रिय भागीदारी पर विचार किया गया। आज की बैठक में मुख्य रूप से जी.आर.चन्द्रा बिलासपुर, कृष्ण कुमार साहू धमतरी, कांकेर अध्यक्ष प्रदीप कदम, रामकिशोर शुक्ला जांजगी चांपा अध्यक्ष, राधेलाल भारद्वाज अध्यक्ष शक्ति, कोरबा अध्यक्ष जे.पी.उपाध्याय, बालोद अध्यक्ष आर.के.शर्मा, रायगढ़ अध्यक्ष कलीमुल्लाह खॉन, बलौदाबाजार अध्यक्ष पी.के.हिरवानी हिरवानी, दुर्ग अध्यक्ष विजय लहरे, कोण्डागांव अध्यक्ष यशवंत सिंह, एम.पी.आड़े व जी.एस.यादव, कुबेर सिंह प्रांताध्यक्ष सहित बाबा चौहान, संभागीय अध्यक्ष संजय शर्मा मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news